WWE के स्कॉट स्टैंडफोर्ड ने इस बाद का खुलासा किया है की पॉल हेमेन समरस्लैम को लेकर आज शाम एक बड़ी घोषणा करेंगे। पॉल हेमेन PIX11 न्यूज के साथ जुड़ेंगे। स्कॉट स्टैंड फोर्ड ने पॉल हेमेन का इंटरव्यू भी लिया, जो कि आज रात में ही प्रसारित किया जाएगा। हालांकि ये भी तक नहीं पता है कि पॉल हेमेन अपने क्लाइंट यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बारे में कोई घोषणा करेंगे या नहीं। लेकिन ये समरस्लैम को लेकर बड़ा एलान होगा। क्योंकि अब समरस्लैम होने में अब कुछ ही दिन बचे है। Heads up @wwe and @BrockLesnar fans!! @PIX11News breaking a BIG Exclusive tonight re @HeymanHustle !! Trying to get his comments Now! — Scott Stanford (@scottstanford1) August 2, 2017 Reached out 2 @HeymanHustle 's agency - waiting on confirm or denial on this new EXCLUSIVE info regarding @SummerSlam weekend! @PIX11News — Scott Stanford (@scottstanford1) August 2, 2017 Hey @scottstanford1 why do I have eight messages from @pix11sportsdesk and your news trucks in front AND behind me? WTF? This is insane! pic.twitter.com/6kZvRjgsxd — Paul Heyman (@HeymanHustle) August 2, 2017 EXCLUSIVE tonight: @HeymanHustle joins @scottstanford1 in studio at 10:45 with breaking news on @WWE@SummerSlam Weekend pic.twitter.com/FzIE9xpbnx — PIX11 News (@PIX11News) August 2, 2017 पॉल हेमेन ये घोषणा काफी चौंकाने वाली हो सकती है। क्योंकि समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के बीच होना है। इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमेन ने कहा था की अगर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार जाएंगे तो वो WWE छोड़ देंगे। क्या आपको लगता है की पॉल हेमेन अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को लेकर कोई बड़ी घोषणा करेंगे?