WWE WrestleMania 39 से कंपनी की हुई इतनी कमाई, दिग्गज ने सफलता का श्रेय Roman Reigns को दिया

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Paul Heyman: WWE ने हाल ही में ट्विटर पर पुष्टि की कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 से कंपनी की कमाई 215 मिलियन डॉलर हुई। इसकी प्रतिक्रिया में ब्लडलाइन के सदस्य पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को श्रेय दिया और एक बार फिर उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा स्टार बताया।

हेमन ने ट्विटर पर WWE के टॉप पर बैठने के लिए द ट्राइबल चीफ को धन्यवाद दिया।

अनडिस्प्यूटेड नंबर-1 टॉप स्टार होने और इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद।

WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराया था

WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने अपने टाइटल को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था। द उसोज़, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ की भी दखलअंदाजी देखने को मिली थी। अंत में सिकोआ की एक चाल से रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था। इस मैच को कंपनी द्वारा बहुत हाइप किया था।

जब रेंस और कोडी की राइवलरी को बिल्ड किया गया था तब लगा था कि कुछ अलग देखने को मिलेगा। सभी को लगा था कि रेंस की बादशाहत को कोडी खत्म कर देंगे। मैच के दौरान भी कई बार ऐसे पल देखने को मिले थे। हालांकि अंत में कंपनी का कुछ और ही प्लान देखने को मिला। कंपनी एक बार फिर रेंस के साथ आगे बढ़ी।

खैर WrestleMania 39 में फैंस को कुछ अन्य बड़े मुकाबले भी देखने को मिले थे। सभी मुकाबलों ने फैंस का दिल जीता। इस वजह से भी कंपनी को बहुत फायदा हुआ। ऐज और फिन बैलर के मैच ने भी बवाल मचा दिया था। दोनों के बीच शानदार मुकाबले को देखकर फैंस खुश हो गए थे। ब्रॉक लैसनर और ओमोस का आमना-सामना हुआ था। लैसनर ने जीत हासिल की थी। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल भी आपस में भिड़े थे। इस मैच में भी तगड़ा एक्शन देखने को मिला था। रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो हिट रहा था, शायद इस वजह से ही बहुत फायदा कंपनी को हुआ। हालांकि हेमन ने इसका पूरा क्रेडिट रेंस को दिया।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now