ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं, लैसनर ने अपने टाइटल को समरस्लैम में हुए फेटल 4वे मैच में डिफेंड किया था। ब्रॉक के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और समोआ जो की चुनौती थी। समरस्लैम में फैंस ने लैसनर और स्ट्रोमैन का फिउड देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर को दो बार टेबल पर पावरस्लैम दिया था जिसके बाद लैसनर की हालत खराब हो गई थी। फिलहाल इस हफ्ते की रॉ में लैसनर ने स्ट्रोमैन को करारा जवाब दिया। WWE में बहुत कम देखने को मिलता है कि जब ब्रॉक लैसनर अपना प्रोमो करते है। हालांकि इस बार ब्रॉक ने पॉल हेमन ने माइक छीनकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपशब्द कहे, ब्रॉक ने Suplex City B**** का प्रयोग स्ट्रोमैन के लिए किया। ब्रॉक और पॉल हेमन ने रिंग में एंट्री की और स्ट्रोमैन पर निशाना साधना शुरु किया। दरअसल, पॉल ने स्ट्रोमैन को टाइटल के लिए सबसे कमजोर विरोधी बताया। समरस्लैम में दो पावरस्मैम मारने के बाद भी स्ट्रोमैन जीत नहीं पाए थे, जबकि लैसनर ने अपने खिताब को डिफेंड किया था।
ब्रॉक लैसनर अब अपना टाइटल ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ नॉ मर्सी में डिफेंड करने वाले है। ब्रॉक ने रैसलमेनिया 33 में खिताब जीता था, जिसके बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर का सामना समोआ जो के खिलाफ हुआ और लैसनर ने जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर से लैसनर अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का फिउड अब खत्म हो गया है। स्ट्रोमैन को बड़ा पुश देने के लिए कंपनी ने लैसनर के खिलाफ उनका मैच रखा है, अब देखना होगा कि नो मर्सी से पीपीवी से पहले किस कदर स्ट्रोमैन और लैसनर की जंग फैंस को देखने को मिलती है।