काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि रूसेव और द मिज को उनके पार्टनर के साथ ड्राफ्ट किया गया है। लेकिन ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेयमैन को ड्राफ्ट क्यों नहीं किया गया। इसकी एक संभावित वजह सामने आई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक, पॉल हेयमन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर हो गया है। WWE और पॉल के बीच कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने को लेकर बात चल रही है, जो अभी पूरी नहीं हो पाई है। इसी की वजह से स्मैकडाउन लाइव के दौरान ब्रॉक लैसनर को ऱॉ में ड्राफ्ट किया गया और पॉल हेयमन का नाम उनके साथ नहीं था। ऐसी अफवाहें सामने आई है कि पॉल हेयमन का कॉन्ट्रैक्ट तभी आगे बढ़ाया जाएगा, अगर WWE ब्रॉक लैसनर को मेन इवेंट के लिए पुश करे। अभी हाल ही में ब्रॉक लैसनर 2 बार डोप टेस्ट में फेल हुए हैं, इसके बाद WWE इस बारे में क्या कदम उठाती है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।