SummerSlam के बाद लैसनर और पॉल हेमन छोड़ देंगे WWE?

Ankit

Sports Illustrated's के जस्टिन बाररासो ने बताया कि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर शायद अपने टाइटल को इस साल समरस्लैम गंवा देंगे। लैसनर और WWE की सिर्फ पे-पर-व्यू फाइट डील हुई है जिसके बाद समरस्लैम के बाद करियर पर सवाल उठ सकता है। हालांकि अभी तक समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का मैच किसके खिलाफ होगा ये साफ नहीं हुआ लेकिन मैच होना तय है। बताया जा रहा है कि इस साल गर्मियों के बाद लैसनर WWE का साथ छोड़ देंगे और UFC का हाथ थाम लेंगे। पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी करते हुए एक पार्ट टाइम रैसलर के रुप में काम किया है। इसी दौरान उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को जीता। अब बाररासो का कहना है कि अगर ब्रॉक लैसनर समरस्लैम के बाद WWE को छोड़ देते हैं तो शायद पॉल हेमन भी उसी नियम का पालन करेंगे। फिलहाल, WWE के पास हेमन के लिए कोई प्लान नहीं है लेकिन बीस्ट के एडवोकेट के बाद हेमन को दूसरी भूमिका मिल सकती है। बताया जा रहा है कि लैसनर और कंपनी के नए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वो समरस्लैम 2018 में लड़ने वाले हैं। अगले हफ्ते के पीपीवी मनी इन द बैंक में भले लैसनर दस्तक ना दे लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में वो शिरकत कर सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जुलाई में होने वाली है। लैसनर ने WWE के लिए अपना आखिरी मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा था। इस मैच में लैसनर की जीत हुई थी। उसके बाद से लैसनर को WWE में नहीं देखा गया। फिलहाल, लैसनर के लिए कंपनी आगे क्या प्लान बनाती है इसपर से पर्दा नहीं उठा है। अब देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर कब रॉ में वापसी करते हैं और अपने नए विरोधी को चुनते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now