जिस मैच पर पिछले 5 महीने से संशय बना हुआ था आखिरकार रैसलमेनिया में वो मैच हो ही गया। ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच अन सैंकसंड मैच में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को हरा दिया। इस मैच में ट्रिपल एच ने अपने अनोखे ही अंदाज में एंट्री की। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन पुलिस के एक बड़े काफिले के साथ रिंग में आए। स्टैफनी और ट्रिपल एच एक कस्टम बाइक पर सवार होकर रिंग में आए। इसके बाद सभी को इंतजार था सैथ रॉलिंस का। जो कि घुटने की चोट से परेशान थे। फैंस उन्हें ही लड़ते देखना चाहते थे। सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि आखिर कितनी देर तक सैथ रिंग में टिक पाएंगे। दोनों के अंदर एक दूसरे को लेकर इतना गुस्सा भरा था कि रिंग में आते ही दोनों ने एक दूसरे को पंच मारना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रिपल एच ने लगातार सैथ के घुटने पर मारने की कोशिश की। ट्रिपल एच इसमें सफल भी हुए। सैथ रॉलिंस दर्द से कराह भी उठे। इस मैच में बहुत कुछ देखने को मिला। पहले सैथ रॉलिंस ने टॉप टर्नबकल पर चढकर ट्रिपल एच पर छलांग लगाई। उसके बाद ट्रिपल एच को पकड़ कर 2 बार पोस्ट पर दे मारा। सैथ ने रिंग के नीचे से टेबल भी निकाल ली थी। लेकिन इसके बाद लगातार ट्रिपल एच चेयर से सैथ के घुटने पर मारते रहे। सैथ ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने ने भी ट्रिपल एच को जवाब दिया। हालांकि इस मैच में ट्रिपल एच का हार का दोष स्टैफनी को जाता है। दरअसल सैथ रॉलिंस स्लेज हैमर से ट्रिपल एच को मारने जा रहे थे लेकिन पीछे से स्टैफनी ने पकड़ लिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस वहां से हट गए और ट्रिपल एच स्टैफनी के ऊपर गिर गए। रिंग के बाहर रखे टेबल पर स्टैफनी गिर गई। मौके का फायदा उठाकर सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच को पैडिग्री मारकर ये मैच जीत लिया। WHAT JUST HAPPENED?! @TripleH just inadvertently put @StephMcMahon through a table! #WrestleMania #HHHvsRollins pic.twitter.com/fNn1HwDXYo — WWE (@WWE) April 3, 2017 If you're @TripleH, that sledgehammer just wound up in the hands of the WRONG GUY! #WrestleMania #HHHvsRollins @WWERollins pic.twitter.com/GllptVbkLr — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017 खैर ये मैच काफी शानदार रहा। क्योंकि फैंस को उम्मीद नहीं थी कि सैथ रॉलिंस चोट लगने के बावजूद इस मैच में इतना लंबा टिक पाएंगे। लेकिन सैथ ने सभी का जवाब देते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया। PEDIGREE CONNECTS for @WWERollins, and that's all she wrote as he officially become the KINGSLAYER! #WrestleMania #HHHvsRollins pic.twitter.com/XUjk2ZIq15 — WWE WrestleMania (@WrestleMania) April 3, 2017