आज WWE देखने वाला वह हर एक दर्शक खुश है, जो रोमन रेंस को पसंद करता है। हाल ही में WWE के मालिक विंस मैकमैहन द्वारा ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई कि आगामी मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस दर्शकों के बीच मौजूद रहने वाले हैं और वे अपनी ल्यूकीमिया से रिकवरी को लेकर बातचीत करेंगे। यह जानने के बाद रोमन रेंस का हर एक फैन बेसब्री के साथ 25 फरवरी का इंतजार कर रहा है। सभी यह जानना चाहते हैं कि रोमन रेंस क्या कहने वाले हैं?
रोमन रेंस के फैन के तौर पर मैं भी यही जानना चाहता हूं लेकिन वर्तमान में सिर्फ विंस मैकमैहन और WWE में स्टोरी लाइन तैयार करने वाली टीम ही जानती हैं कि रोमन रेंस आगामी मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में क्या प्रोमो देंगे? वैसे दर्शक भी रोमन रेंस से कुछ प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं, तो यह जान लेते हैं वह तीन प्रश्न कौन से हैं?
#3 रोमन रेंस की इनरिंग वापसी
विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को अगले रॉ के लिए बुक अवश्य किया है, लेकिन रोमन रेंस हमें किसी भी रैसलिंग मुकाबले का हिस्सा बनते हुए नहीं दिखेंगे। इसके पीछे कारण यह है कि रोमन रेंस को जो बीमारी हुई है, उससे पूरी तरह से ठीक होने के लिए रोमन रेंस को काफी लंबा समय लगने वाला है। रोमन रेंस भले ही मूवी में काम कर रहे हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे रैसलिंग भी कर सकते हैं।
सभी दर्शकों की मन में सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि रोमन रेंस कब तक अपनी इन रिंग वापसी कर सकते हैं? एक बार फिर कब दर्शकों को रोमन रेंस रिंग में सुपरमैन पंच या स्पीयर मारते हुए नजर आएंगे। इसके बारे में रोमन रेंस अपने प्रोमो में बात कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं