Create

685 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने WWE SmackDown में नए नाम के साथ डेब्यू कर मचाया बवाल

WWE के फेमस सुपरस्टार ने किया मेन रोस्टर में डेब्यू
WWE के फेमस सुपरस्टार ने किया मेन रोस्टर में डेब्यू

पूर्व WWE NXT यूके चैंपियन पीट डन (Pete Dunne) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में शानदार डेब्यू कर लिया। नए नाम के साथ उनका मेन रोस्टर में डेब्यू हुआ। अब पीट डन को बुच नाम से पुकारा जाएगा। पीट डन का करियर अभी तक शानदार रहा। WWE NXT में उन्होंने जबरदस्त काम किया और सभी का दिल जीता। WWE ने भी उन्हें इस खास परफॉर्मेंस का ईनाम दिया। अब पीट डन मेन रोस्टर में अपना जलवा दिखाएंगे।

पीट डन ने WWE SmackDown में नए नाम से किया शानदार डेब्यू

WWE SmackDown के एपिसोड में बैकस्टेज शेमस और रिज हॉलैंड का इंटरव्यू हुआ था। दोनों ने न्यू डे को लेकर बात की। इसके बाद शेमस ने अपने नए साथी के बारे में बताया और वो पीट डन थे। इसके बाद शेमस और हॉलैंड का मुकाबला बिग ई और कोफी किंग्सटन के साथ हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। हालांकि मैच के दौरान बिग ई की गर्दन टूट गई। मैच में पीट डन ने भी दखलअंदाजी की और इस वजह से शेमस और हॉलैंड की जीत हो गई। डन ने कोफी किंग्सटन के ऊपर भी अटैक किया। शेमस, हॉलैंड और पीट डन ने इसके बाद रिंग में अपनी जीत का जश्न मनाया।

पीट डन ने साल 2016 में कंपनी में एंट्री की थी। WWE यूनाइटेड किंगडन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का वो हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पीट डन पहुुंचे थे। हालांकि फाइनल में उन्हें बेट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद डन ने साल 2017 में NXT यूूके चैंपियनशिप जीती थी। 685 दिन तक वो चैंपियन रहे थे। पीट डन का ये चैंपियनशिप रन गंथर ने खत्म किया था।

डन अब हॉलैंड और शेमस के साथ काम करेंगे। इससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। खासतौर पर शेमस से वो बहुत कुछ सीख सकते हैं। शेमस रेसलिंग में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। अब देखना होगा कि डन का किस तरह WWE द्वारा मेन रोस्टर में प्रयोग किया जाएगा। अगर डन को WWE ने अच्छा पुश दिया तो फिर वो बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं। आने वाले समय में इस बात का पूरी तरह पता चल जाएगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment