WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट इस बार पीटरबरौ हुआ हालांकि एजे स्टाइल्स रै़ंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिंगरल, बेकी लिंच जैसे टॉप सुपरस्टार्स ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। ब्रे वायट और डीन एम्ब्रॉज के बीच स्ट्रीट फाइट हुई जो मैन मैच रहा। लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे-
अमेरिकन अल्फा vs ब्रीजांगो
इस मैच में सबसे ज्यादा क्राउड ने अमेरिकन अल्फा को सपोर्ट किया। वहीं अमेरिकन अल्फा ने आसानी से मैच जीता।
लूक हार्पर vs मोजो रॉले
जैक राइडर के चोटिल होने के बाद मोजो का सफर मुश्किल हो गया है। लाइव इवेंट में मोजो का सामना हार्पर से हुआ जिसमें, हार्पर ने क्लोथ लाइन मारकर मैच में जीत दर्ज की।
नटालिया vs निकी बेला vs एलेक्सा ब्लिस vs कार्मिला (फेटल 4 मैच,स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
इस मुकाबले में चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने तीनों सुपरस्टार, निकी, नटालिया और कार्मिला पर रोमांचक जीत हासिल कर अपनी विमेंस चैंपियनशिप बरकरार रखा।
द मिज Vs अपोलो क्रू
मिज इस मैच में रिंग में आए और कहने लगे कि वो यहां अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइट को डिफेंड करेंगे। तभी वहां अपोलो क्रू आ गए। अपोलो ने इस मैच में शुरु से ही अपना दबदबा बनाए रखा। अंत में पर्ल रिवर मार कर क्रू ने चैंपियन को मात दी।
हीथ स्टेलर, रायनो vs द एस्सेंशन vs वॉडविलंस ( ट्रिपल थ्रैट मैच)हीथ स्टेलर और रायनो ने द एस्सेंशन और वॉडविलंस पर शानदार जीत दर्ज की।
कलिस्टो Vs बैरन कॉर्बिन
कलिस्टो के लिए फैंस चैंट कर रहे थे। इस मैच में ज्यादा कलिस्टो ने आतंक मचाया, लेकिन जब कॉर्बिन ने कांउटर अटैक किया तो कलिस्टो के पास कोई जवाब नहीं था। इस मैच को कॉर्बिन ने कलिस्टो को ढेर किया।
डीन एम्बॉज vs ब्रे वायट
दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्ट्रीट फाइट रखी गई। जिसमें स्टीक्स, टेबल और चैयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैच के दौरान लूक हार्पर भी आए लेकिन ज्यादा पर्क नहीं पड़ा। वहीं जेम्स एल्सवर्थ भी मैच के बीच में आए, जिन्हें क्राउड ने काफी सपोर्ट किया। हार्पर ने एल्सवर्थ को मारा जो ब्रे वायट को परेशान कर रहे थे। वहीं एम्ब्रॉज ने मौके का फायदा उठाते हुए डर्टी डी़ड ब्रे को मार कर मैच जीता।