WWE रॉ में मैंडी रोज और डैना ब्रुक दोनों चोटिल हो गई। WWE ऑफिशियल एडम पियर्स ने इसके बाद ऐलान किया कि मैंडी रोज और डैना ब्रुक इस बार सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगी। अब उनकी जगह पेयटन रॉयस और लेसी इवांस को जगह दी गई है। इस रविवार को WWE सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होने वाला है।BREAKING NEWS: Due to injuries suffered tonight, @WWE_MandyRose and @DanaBrookeWWE have been removed from #TeamRaw at #SurvivorSeries, and will be replaced by @LaceyEvansWWE and @PeytonRoyceWWE. #WWERaw pic.twitter.com/SGcG1sMWGr— WWE (@WWE) November 17, 2020यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत कीWWE सर्वाइवर सीरीज में आएगा मजाWWE Raw में असुका, मैंडी रोज़ और डैना ब्रुक vs नाया जैक्स, शायना बैजलर और लाना का मैच हुआ। इस मैच की शुरुआत से ही लाना और विमेंस टैग टीम चैंपियंस के बीच अनबन देखने को मिल गयी थी। ये मैच भी ज्यादा लंबा नहीं चला। इस मैच में मैंडी रोज चोटिल हो गई। अंत में शायना बैजलर अपनी टीम को जीत दिलाने के काफी करीब थीं लेकिन लाना ने टैग लिया और वो आसानी से हार गयी। मैंडी रोज पिछले हफ्ते भी चोटिल हुई थी।WWE Raw में बाद में डैना ब्रुक का इंटरव्यू लिया गया और वो मेडिकल रूम के बाहर खड़ी हुई थी। मैंडी रोज़ की चोट के बारे में उनसे बात हुई। इस दौरान रेट्रीब्यूशन की रेकनिंग ने आकर ब्रुक पर हमला किया। और वो भी चोटिल हो गई।ये भी पढ़ें: WWE रॉ ट्विटर प्रतिक्रियाएं: नया चैंपियन मिलने के बाद फैंस खुश हुएअगले हफ्ते सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। यहां टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के बीच ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेगा। नाया जैक्स और शायना बैजलर पहले से इस टीम में शामिल है। लाना भी है। लाना को इस बार नौंवी बार नाया जैक्स ने टेबल पर पटक दिया। पहले डैना ब्रुक और मैंडी रोज इस टीम में शामिल थी लेकिन अब वो चोट के कारण बाहर हो गई है। उनकी जगह नए चेहरे शामिल हो गए है। स्मैकडाउन विमेंस टीम भी काफी तगड़ी है। बियांका ब्लेयर, रूबी रॉयट और लिव मॉर्गन शामिल है। दो सुपरस्टार्स का नाम और भी इस लिस्ट में शामिल होगा।सर्वाइवर सीरीज में अब मजा आने वाला है। खासतौर पर लाना, नाया जैक्स और शायना बैजलर यहां कुछ नया जरूर कर सकती हैं। नाया जैक्स हाथ धोकर लाना के पीछे पड़ी हुई है। लाना भी यहां अपना बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी। अब कुछ ही दिन सर्वाइवर सीरीज को बचे हुए है।यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियन