WWE के पूर्व टैग टीम चैंपियन न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई पिछले दिनों भारत दौरे पर आई। इस दौरान दोनों ही स्टार्स ने कई तरह की प्रमोशनल एक्टीविटीज़ में हिस्सा लिया और मुंबई शहर के अलग-अलग हिस्सों का जायज़ा लिया। न्यू डे के तीसरे सदस्य भारत दौरे पर नहीं आए। भारत आने के बाद कोफी और बिग ई ने IPL के प्री शो एक्सट्रा इनिंग्स टी20 में हिस्सा लिया। आइए हम नजर डालते हैं कोफी किंग्सटन और बिग ई के भारत दौरे की कुछ लाजवाब फोटो पर:
आई लव मुंबई !
फेसबुक के मुंबई हेडक्वार्टर में मस्ती करते हुए कोफी और बिग ई
फेसबुक के एम्पलॉयज़ के साथ फोटो खिंचाते हुए
बिग फेसबुक वॉल पर अपना संदेश लिखते हुए कोफी किंगस्टन
शेफ द्वारा खास तरह से चाय बनाने के अंदाज को देखते हुए कोफी और बिग ई
चाय की चुस्की लेते हुए
शायद बिग ई और कोफी ने इससे पहले इतनी बड़ी नान नहीं देखी होगी
दोनों ने कुछ इस अंदाज में मार्केट का लुत्फ उठाया
कोफी और बिग ई तो मुंबई इंडियंस के सपोर्टर निकले
शेरवानी और सहरे में दोनों ही स्टार्स किसी दूल्हे से कम नहीं लग रहे
Edited by Staff Editor