गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में WWE लॉकर रूम के सबसे बड़े स्टार्स हैं। दोनों ही दिग्गज रैसलर टीवी पर कभी-कभी नजर आते हैं। ऐसे स्टार्स को WWE बड़े पीपीवी के लिए ही बचाकर रखती है ताकि बड़े इवेंट्स में ज्यादा से ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा जा सके। प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टज़र ने बताया गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया के बाद के प्लैन के बारे में बात की। मैल्टज़र के मुताबिक, गोल्डबर्ग का रैसलमेनिया के बाद WWE के साथ फिलहाल कोई डील नहीं है। गोल्डबर्ग की फिलहाल WWE के साथ रैसलमेनिया के बाद की डील नहीं है, लेकिन WWE अगर नया कॉन्ट्रैक्ट गोल्डबर्ग के सामने लाए तो कुछ भी हो सकता है। मैल्टजर ने बताया कि ब्रॉक लैसनर पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा नजर आएं। पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले गोल्डबर्ग ने वापसी की और ब्रॉक लैसनर का लड़ने का चैलेंज स्वीकार किया था। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट मैच में गोल्डबर्ग को सिर्फ 1 मिनट 26 सेकेंड में हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। उसके बाद गोल्डबर्ग ने रॉयल रम्बल मैच में भी हिस्सा लिया और ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया। उसके बाद फास्टलेन में केविन ओवंस को हराया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। ब्रॉक लैसनर पिछले साल 5 PPV इवेंट्स में नजर आए थे। वापसी के बाद से ही ब्रॉक लैसनर WWE में एक पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका निभा रहे हैं। लैसनर को पार्ट टाइमर होने के बाद भी कंपनी मोटी रकम देती है। मैल्टज़र के मुताबिक ब्रॉक लैसनर UFC से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में वो 2017-18 में WWE के साथ बिजी शैड्यूल में दिखेंगे। अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को हराकर ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। गोल्डबर्ग सर्वाइवर सीरीज़ के एक मैच के लिए लौटे थे, लेकिन फैंस द्वारा मिले शानदार समर्थन के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रैसलमेनिया तक बढा दिया गया। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का सामना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।