सैथ रॉलिंस ने हाल ही में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ रॉ में अपने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को गंवाया है। उसके बाद रॉलिंस को मिले रीमैच में भी वो कामयाबी हासिल नहीं कर पाए। हालांकि फैंस द्वारा सथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के फिउड को काफी पसंद किया जा रहा है केजसाइड सीट्स की अनुसार रॉलिंस और जिलगर का इंटरकॉन्टिनेंल के लिए एक बार फिर से मुकाबला होगा। कंपनी ये मौका एक्सट्रीम रूल्स में दे सकती है, कयास लगाया जा रहा है कि इस मुकाबले में बड़ी शर्त जोड़ी जाएगी। सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 34 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता था। जिसके बाद रॉलिंस ने कई बार ओपन चैलेंज किया और टाइटल को डिफेंड किया। सुपरस्टार शेकअप के बाद डॉल्फ जिगलर रॉ का हिस्सा बने। डॉल्फ के साथ पूर्व NXT चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाई। वहीं करीब दो हफ्ते पहले डॉल्फ ने रॉ में सैथ रॉलिंस को हराया था। इसी महीने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी होने वाला है, जिसके लिए कट्टर दुश्मन डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस का मैच एक शर्त के साथ फिर से हो सकता है। हालांकि पीपीवी में टाइटल किसके पास रहेगा ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन ये साफ हो गया है कि एक्सट्रीम रूल्स से पहले सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीतने वाले हैं आने वाले हफ्तों में डॉल्फ और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी आगे बढ़ती नजर आएगी। खैर, सैथ रॉलिंस की मदद डॉल्फ के खिलाफ रोमन रेंस कर रहे हैं। इन चारों सुपरस्टार्स का टैग मैच भी हो चुका है। हालांकि सैथ रॉलिंस के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के खिताब को गंवाने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि शायद उन्हें समरस्लैम में बड़ा मैच मिल सकता है ।लेकिन एक्सट्रीम रूल्स के इस प्लान को देखकर लग रहा है कि सैथ रॉलिंस IC चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे, अब देखना होगा कि एक्स्ट्रीम रूल्स के बाद रॉलिंस का क्या होता है।