WWE स्मैकडाउन का 900वां एपिसोड कई मायनों में खास था। इसमें R रेटिड सुपरस्टार ऐज ने वापसी की और ब्लू ब्रैंड के जाने माने नाम अंडरटेकर ने भी खास मौके पर वापसी की। इन सब बातों के अलावा स्मैकडाउन का ये एपिसोड सर्वाइवर सीरीज़ से पहले आखिरी शो था। ऐज के टॉकिंग शो कटिंग ऐज के दौरान अंडरटेकर ने आकर दखल डाली और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले मैन्स 5 ऑन 5 ट्रैडिशनल मैच को लेकर अपनी बात ऱखी। अंडरटेकर ने कहा कि वो स्मैकडाउन में रहने के लिए आए हैं। उन्होंने स्मैकडाउन टीम के स्टार्स को चेतावनी दी कि जिस भी स्टार की वजह से स्मैकडाउन टीम को हार का मुंह देखना पड़ा, उसके लिए अच्छा नहीं होगा। अंडरटेकर की बातों से लग रहा है कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की टीम मैच जीत सकती है। जिस सुपरस्टार की वजह से स्मैकडाउन को मैच गंवाना पड़ा, वो रॉयल रम्बल तक अंडरटेकर के साथ फाइट जारी रख सकता है और दोनों स्टार्स का सामना रॉयल रम्बल में भी हो सकता है। अंडरटेकर का स्मैकडाउन में आना फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। अंडरटेकर के आ जाने की वजह से स्मैकडाउन रोस्टर में ज्यादा गहराई आएगी और स्टोरीलाइन भी मजेदार हो जाएगी। सभी को उम्मीद थी कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 में अपने आखिरी मैच को लेकर कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। लेकिन डैडमैन की बातों से साफ प्रतीत होता है कि वो रिटायरमेंट लेने से पहले के समय को इंजॉय करना चाहते हैं। WWE के क्रिएटिव के पास सही बड़ी चुनौती यही है कि वो डैडमैन के लिए अच्छी स्टोरी लेकर आए, ताकि अंडरटेकर के करियर का शानदार और यादगार अंत हो सके।