यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए WWE के क्या प्लैन्स हैं?

अभी तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रुसेव को फिर से वही रोल मिलने वाला है, जो उनके पास कुछ सालों पहले था। अब उनके रास्ते में जो भी आता है रुसेव उसे नहीं छोड़ते हैं, लेकिन कब तक और कहाँ तक ये कहानी आगे जाएगी? ऐसा कहा जा रहा है की जैक रायडर को फिर से बड़ा पुश मिलने वाला है। जैक आने समय में रुसेव को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चैलेंज भी दे सकते हैं। कुछ वैबसाइट ये रिपोर्ट कर रही हैं की रुसेव और टाइटस ओ नील के बीच चल रही दुश्मनी का अब अंत हो जाएगा। और इसके बाद जैक को इस कहानी में लाया जाएगा। क्या जैक जीतेंगे? इस बात पर अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है, पर WWE निश्चित ही इन दोनों को ड्राफ्ट के बाद भी एक ही कहानी में देख रही है। अब देखते हैं की जैक को कब इस कहानी में लाया जा रहा है, वैसे इस साल की रैसलमेनिया में भी जैक ने इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल जीता था, जिसके बाद लग ही रहा था की ये साल उनके लिए अच्छा हो सकता है।