WWE के आने वाले पे पर व्यू मनी इन द बैंक में रैसलमेनिया का ड्रीम मैच होने वाला है, और ये मैच है जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स। इन दोनों के बीच कुछ दिनों पहले ही दुश्मनी शुरू हुई, और ये जॉन सीना की वापसी का दिन भी था। इस दुश्मनी की किसी ने उम्मीद भी नहीं थी की पर जॉन सीना की वापसी पर खुद एजे ने रिंग में आए और उन्होने अपनी टीम के साथ जॉन सीना की पिटाई कर दी, तभी ये बड़ा मैच तैयार हो गया था। कुछ साइट्स की खबरों के अनुसार एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की लड़ाई काफी आगे जा सकती है, ये फिउड मनी इन द बैंक के बाद और बड़े पे पर व्यू में आगे जाती हुई दिख रही है। इसके बाद समरस्लैम ही सबसे बड़ा पे पर व्यू है, और कहा जा रहा है की WWE इन दोनों पर तब तक काफी बड़ी कहानी बनाने के मूड में है। जॉन सीना खुद भी अब पूरे फिट दिख रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है इस बड़े मैच में ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन आ सकते हैं, और उनके जवाब जॉन सीना की मदद करने के लिए दो कुछ सर्प्राइज़ एंट्री भी होने की संभावना है।