पूर्व ECW रैसलर रॉकिन रेबेल और उनकी वाइफ को चेस्टर काउंटी में उनके घर के अंदर मृत पाया गया। उनके फैमिली मेंबर्स ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। CBS फिलाडेल्फिया ने PW इनसाइडर और रैसलिंग इंक के साथ मिलकर बाद में यह कन्फर्म किया कि मृत व्यक्ति में से एक चक 'रॉकिन रेबेल' विलियम्स हैं। पुलिस ने बताया कि इंसिडेंट मर्डर-सुसाइड लग रहा है। घर पर बच्चे भी मौजूद थे लेकिन वो एकदम सही सलामत हैं। पड़ोसियों ने ABC फिलाडेल्फिया को बताया कि लॉ एनफोर्समेंट को अक्सर घर पर जाना पड़ता था। परिवार को मामला अपने तक ही रखने कहा जाता था लेकिन फिर भी दोनों पेरेंट्स बहस के दौरान तेज़ और खराब भाषा का इस्तेमाल करते थे। जब इस केस की सूचना पहली बार दी गयी थी तब अपराधी का पता नहीं लग पाया था। सोशल मीडिया में यह अनुमान लगाया कि यह काम पति का या फिर पत्नी का हो सकता है। वेस्ट गोशन टाउनशिप पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मामले पर एक और बयान जारी किया है जिसमें मर्डर-सुसाइड के बारे में कुछ और जानकारी सामने निकल कर आई है। प्रेस रिलीज में यह कहा गया है कि रॉकिन रेबेल ने पहले अपनी पत्नी पर हमला किया जिसके बाद उन्होंने खुद को भी मार लिया। चेस्टर काउंटी कोरोनर का कार्यालय अभी भी इस घटना की जांच कर रहा है। लेखक- अनिर्बन बनर्जी अनुवादक- ईशान शर्मा