कई फैंस इस समय सोशल मीडिया में इस बात से नाराज चल रहे हैं कि ल्यूक हार्पर को एक शानदार इनरिंग टैलंट होने के बावूजूद भी उन्हें टीवी से दूर क्यों रखा जा रहा है। हालांकि फैंस अब चैन की सांस ले सकते हैं, क्योंकि हार्पल जल्द ही नए किरदार के साथ वापसी कर सकते हैं। प्रो रैसलिंग शीट के रेयान सेटिन के मुताबिक उन्हें इस समय रीपैकेज किया जा रहा है। फैंस रेयान द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देख सकते हैं: I've heard there's a repackage in the works, as we discussed on a recent episode of The Sheet Podcast. https://t.co/JHBCO2PIJv — Ryan Satin (@ryansatin) September 15, 2017 ल्यूक हार्पल शुरूआत से ही वायट फैमिली के अहम सदस्य रहे हैं। स्मैकडाउन लाइव में वायट फैमिली के अलग होने के बाद ऐसा लग रहा था कि हार्पर बेबीफेस बन सकते हैं और एलिमिनेशन चैंबर में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ उन्होंने शानदार मैच भी लड़ा। हालांकि सुपरस्टार शेकअप के बाद से ही उनके लिए ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला है और CageSide Seats की रिपोर्ट सामने आ रही थी कि ब्रीजांगो के फैशन पुलिस में वो जिसको तलाश रहे थे, वो एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर हो सकते हैं, फिर उस प्लान को भी WWE क्रिएटिव ने आगे नहीं बढ़ाया। ल्यूप हार्पर को लेकर सबसे बड़ी चिंता यह है कि फैंस को उन्हें देखकर वायट फैमिली की ही याद आती है। इसी वजह से अगर उन्हें एकदम नया लुक दिया जाए, तो शायद फैंस उनमें वायट फैमिली को न देखें। हार्पर इस समय स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे शानदार इनरिंग वर्कर में एक हैं और अभी उनके लिए बहुत लंबी राह बाकी है। अब इस बात की उम्मीद की जा रही है कि रीपैकेज होने के बाद उन्हें वैल डिजर्व पुश मिल सके। स्मैकडाउन लाइव के मेंस डिवीडन की बात करें, तो उसमें एक बात तो साफ है कि उसमें टैलंट की कोई कमी नहीं है। देखना होगा कि उनका नए पैकेज के साथ डेब्यू कैसा रहता है।