Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्ट्ज़र के मुताबिक WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक उनके अस्पताल में भर्ती होने की वजह सामने नहीं आई हैं। पाकिस्तानी मूल के इस अमेरिकी रैसलर ने जुलाई 2016 को WWE के क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर कंपनी में अपना डेब्यू किया था। इस टूनामेंट के पहले राउंड में हारने के बावजूद WWE ने अली को साइन किया और अगस्त 2016 को उन्होंने हिडियो इटामी के खिलाफ NXT में डेब्यू किया। इसके बाद अली ने लिन्स डोराडो के साथ मिलकर डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में हिस्सा लिया। दिसंबर 2016 को WWE के क्रूज़रवेट डिवीजन के सदस्य के रूप में अली ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया। 205 लाइव में डेब्यू करने के बाद से अली की लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई है। रैसलमेनिया 34 में सेड्रिक एलेक्जेंडर से हारने केबावजूद अली ने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर के फैन्स का दिल जीता। अली के नेक दिल और उनकी हाई-फ्लाइंग स्टाइल ने उन्हें क्रूज़रवेट डिवीजन के सबसे चहेते बैबीफेसों में से एक बनाया हैं। वरिष्ठ पत्रकार डेव मेल्ट्ज़र ने Wrestling Observer Radio में इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सूत्रों से अली के अस्पताल में भर्ती होने की वजह और उनके वर्तमान स्थिति के बारे में पूछा है लेकिन उन्हें अभी तक इस विषय पर कोई अपडेट नहीं मिला हैं। हमें अभी तक यह नहीं पता कि अली को किसी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा या यह सिर्फ एक सामान्य चेक-अप था। चाहे चोट हो या बीमारी, WWE से जल्द ही इस विषय पर कोई औपचारिक घोषणा की उम्मीद की जा सकती है। फैन्स चाहेंगे कि अली जल्द ही फोट होकर रिंग में अपनी वापसी करें। लेखक- लेनार्ड सुररा, अनुवादक - संजय दत्ता