WWE के फेमस कपल ने पिछले हफ़्ते शादी कर ली। दरअसल, निकी क्रॉस और किलियन डेन बहुत लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और अब उन्होंने शादी कर लीहै। किलियन डेन और निकी क्रॉस NXT में सैनिटी का हिस्सा थे।निकी क्रॉस अभी मेन रोस्टर में हैं और किलियन को NXT में फिर से भेज दिया गया है। किलियन डेन ने जनवरी 2018 में NXT में आकर सैनिटी के साथ काम करना शुरू कर दिया था और थोड़े समय बाद उन्होंने NXT टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत ली थी।निकी क्रॉस ने भी सैनिटी के साथ काम करना शुरू किया था। दोनों ने सैनिटी के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। थोड़े समय बाद इस टीम को WWE ने हटा दिया और किलियन को NXT में भेज दिया, इसके साथ ही क्रॉस को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया।ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी गलतियां जो WWE ने 2019 में अब तक की हैकुछ समय पहले WWE सुपरस्टार किलियन डेन और निकी क्रॉस ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में शादी कर ली। यह कपल कुछ सालों से साथ है और पिछले साल उन्होंने एंगेजमेंट भी कर ली थी, हालांकि अब दोनों आधिकारिक रूप से साथ में आ गए हैं। इस दौरान कुछ NXT UK के सुपरस्टार्स भी वहां मौजूद थे। View this post on Instagram Very rare 2 genuine people achieve their dreams together! So pleased to have been a witness to their success! @killiandain @nikkicrosswwe #happilyeverafter A post shared by John Moss (@john_mossy) on Jun 21, 2019 at 11:45am PDTA wonderful day ⁦@NikkiCrossWWE⁩ ⁦@KillianDain⁩ ⁦@Johnny_Moss⁩ pic.twitter.com/YYZnbj55Yo— Robby Brookside (@RobbyBrookside) June 22, 2019जॉनी मोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निकी और किलियन के साथ एक फोटो डाली। इसके अलावा बहुत से WWE सुपरस्टार्स और उनके रिश्तेदार वहां मौजूद थे। कई सारे फैंस ने इस दौरान सोशल मीडिया पर निकी क्रॉस और किलियन को बधाई दी।निकी क्रॉस कल होने वाले स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का हिस्सा बनने वाली हैं, जहां वह एलेक्सा ब्लिस और बेली के मैच में रिंग साइड पर मौजूद रहेंगी और ब्लिस की मदद करेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं