WWE: WWE का सबसे बड़ा समय अब शुरू होने वाला है, लेकिन इस बीच रेसलर्स को चोट लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सीएम पंक (CM Punk) के बाद अब एक अन्य रेसलर को चोट लगने की खबर सामने आ रही है। इस चोट की जानकारी एक रेसलिंग दिग्गज ने साझा की है।
एड्रिस अनोफे एक WWE सुपरस्टार हैं जिन्हें हाल में चोट लगी है। इसकी जानकारी डेव मेल्टजर ने अपने न्यूजलेटर में दी है। एड्रिस ने 2021 में WWE के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला मैच अपने मौजूदा टैग टीम पार्टनर मलिक ब्लेड के साथ 205 LIVE में लड़ा था। एड्रिस इसके अगले साल NXT का हिस्सा बन गए थे, जहां उन्होंने ब्लेड के साथ टैग टीम बनाई।
इन दोनों को हाल गी में NXT के दौरान Axiom और नाथन फ्रेज़र के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। डेव ने Wrestling Observer Newsletter में बताया कि अनोफे को एक टैग टीम मैच के दौरान काफी गंभीर चोट लग गई है और वह कुछ समय के लिए रेसलिंग नहीं करेंगे। उन्होंने बताया,
"एड्रिस अनोफे को हाल ही में हुए टैग टीम मैच के दौरान चोट लग गई है। यह चोट उन्हें Axiom और नाथन फ्रेज़र के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी है जहां अनोफे और ब्लेड को हार मिली थी। वह इस हफ्ते टीवी पर एक प्रोमो कट करते हुए नज़र आए लेकिन वह काफी समय तक रेसलिंग नहीं करेंगे।"
WWE सुपरस्टार Edris Enofe ने पूर्व चैंपियन पर साधा निशाना
एड्रिस अनोफे और मलिक ब्लेड WWE NXT की टैग टीम डिवीजन का हिस्सा हैं। इन दोनों को NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौके मिले हैं और वह उसको जीतने के बेहद करीब आए हैं।
अनोफे और ब्लेड ने बेहद अच्छा काम किया है। एड्रिस ने तो अपने चेस्ट पर WWE का लोगो भी टैटू करवाया है जिसे फैंस के द्वारा नापसंद किया गया था। इसके बाद अनोफे ने पूर्व AEW स्टार सीएम पंक पर निशाना साधते हुए फैंस को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था
"किसी भी ब्रैंड का टैटू बनवाना कोई गलत चीज नहीं है। मैंने WWE का एक टैटू बनवाया और आप लोग मेरा मजाक बना रहे हैं। ऐसे भी लोग हैं जो पेप्सी का टैटू बनवाते हैं और आप उनको कुछ नहीं कहते हैं।"