WWE सुपरस्टार शॉट्जी ब्लैकहार्ट (Shotzi Blackheart) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हील टर्न लेकर दिग्गज साशा बैंक्स (Sasha Banks) के ऊपर खतरनाक अटैक किया। ब्लैकहार्ट का इस हफ्ते मैच भी हुआ था और वो इसमें फेस के रूप में काम कर रही थीं। हार के बाद उनका गुस्सा बढ़ गया और अपने कैरेक्टर में उन्होंने बदलाव कर दिया। ब्लैकहार्ट अब हील कैरेक्टर में रिंग में बवाल मचाएंगी। WWE SmackDown में शॉट्जी ब्लैकहार्ट और शार्लेट फ्लेयर के बीच हुआ था मैचदरअसल SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने की। फ्लेयर ने इस दौरान अपनी बहुत तारीफ की। साशा बैंक्स ने भी इसके बाद एंट्री की और फ्लेयर को ललकारा। कुछ देर बाद शॉट्जी ब्लैकहार्ट भी रिंग में आ गई थीं। WWE ने इसके बाद फ्लेयर और शॉट्जी ब्लैकहार्ट के बीच मैच बुक कर दिया था। इस सैगमेंट के तुरंत बाद ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान रिंगसाइड में साशा बैंक्स भी मौजूद थी। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच दिया। मैच का अंत भी जबरदस्त रहा। बैंक्स की वजह से शॉट्जी ब्लैकहार्ट का ध्यान भटक गया था। इसका फायदा फ्लेयर ने उठाया और नेचुरल सिलेक्शन देते हुए इस मैच को जीत लिया। WWE@WWE.@ShotziWWE has LOST IT.#SmackDown @SashaBanksWWE5:59 AM · Oct 30, 20212372374.@ShotziWWE has LOST IT.#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/UHQZ06hg5Gमैच के बाद शॉट्जी ब्लैकहार्ट ने साशा बैंक्स के ऊपर खतरनाक अटैक कर हील टर्न ले लिया। बैंक्स की इस दौरान हालत खराब हो गई थी। ब्लू ब्रांड में अब हील के रूप में शॉट्जी काम करेंगी और आगे उन्हें पुश भी मिल सकता है। शॉट्जी का NXT रन बहुत ही शानदार रहा हैं। अब सिंगल सुपरस्टार के रूप में वो ब्लू ब्रांड में नजर आ रही हैं। WWE ने भी उन्हें पुश देने की शुरूआत कर दी है। हील टर्न लेकर अब शॉट्जी के लिए आगे के दरवाजे खुल गए है। फ्लेयर और बैंक्स के साथ काम करने से शॉट्जी को काफी फायदा भी होगा।शॉट्जी अब जल्द ही टाइटल पिक्चर में भी नजर आ सकती हैं। फ्लेयर और बैंक्स के बीच आने वाले समय में चैंपियनशिप मुकाबला जरूर होगा। इसमें अब शॉट्जी भी शामिल हो सकती हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर काफी मजा फैंस को आएगा।WWE@WWEIt's on!!!@ShotziWWE battles @MsCharlotteWWE NEXT on #SmackDown! 📺 @FS15:41 AM · Oct 30, 20213701448It's on!!!@ShotziWWE battles @MsCharlotteWWE NEXT on #SmackDown! 📺 @FS1 https://t.co/JfIeKl1Z2v