रे मिस्टिरियो के वो फैंस जो WWE में उनकी वापसी की उम्मीद लगा रहे थे उनके लिए अच्छी खबर है। पहले luchacentral और बाद में wrestlinginc द्वारा मिली रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टिरियो WWE के साथ एक डील को फाइनल करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस समय प्राप्त जानकारियों के आधार पर मिस्टिरियो ट्रिपल एच के साथ इस समय बातचीत कर रहे हैं, और ये एक पार्ट टाइम वर्क करने वाला कॉन्ट्रैक्ट है। इस समय वो एक तीन साल की डील के बारे में बातचीत कर रहे हैं। रे ने तीन साल बाद 2018 के रॉयल रंबल में तथा जेद्दाह, सऊदी अरेबिया के ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वो एक ऐसे रैसलर हैं जिनके पास काफी हाई फ्लाइंग मूव्ज हैं, और वो 205 लाइव का हिस्सा होंगें या मेन रॉस्टर का ये देखना बाकी है। वैसे उनके जैसे रैसलर को मेन रॉस्टर पर होना चाहिए क्योंकि उससे वो अपने पसंदीदा रैसलर्स एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के साथ लड़ सकेंगे। वो इकलौते रैसलर हैं जिनके पास क्रूज़रवेट वाली हाइट है लेकिन वो एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। उस समय उनके साथ फिउड में बटिस्टा और रैंडीऑर्टन सरीखे रैसलर्स थे। ये मैच रैसलमेनिया पर हुआ था। आपको याद होगा कि रे मिस्टिरियो एक ऐसे मैक्सिकन स्टार हैं जो मास्क लगाकर काम करते हैं। उनके आने के बाद WWE में कई रैसलर्स मैक्सिको से आए जैसे कि कलिस्टो और अल्बर्टो डेल रियो, लेकिन कोई भी उनके जैसी उपलब्धियाँ नहीं पा सके। उनके एड़ी गुरेरो, बतिस्ता, रैंडीऑर्टन, चावो गुरेरो सरीखे रैसलर्स के साथ ज़बरदस्त फिउड हुए, जो एटीट्यूड एरा में काफी हिट थे। वो इस समय NJPW में इन्वॉल्व हैं, लेकिन पार्ट टाइम होने की वजह से ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो दोनों कम्पनियों में एक साथ काम कर सकेंगे। लेखक: रिजु दासगुप्ता; अनुवादक: अमित शुक्ला