WWE ने हाल ही में फैंस से पूछा था कि वो किन 10 WWE और NXT दिग्गज में से किसकी वापसी चाहते हैं। जिसके लिए कंपनी ने एक पोल सर्वे किया था। साल 2014 में हल्क होगन ने WWE में एक बार फिर से वापसी की थी, मंडे नाइट रॉ के क्राउंड ने हल्क को पंसद किया था। जिसके बाद होगन ने वर्ल्ड टूर किए और WWE नेटवर्क को प्रमोट किया साथ ही कुछ टीवी एपिरियंस भी दिए। 2015 के बीच में कुछ ओडियो रिकॉर्डिंग्स सामने आई थी,जिसके कारण होगन फंस गए थे। इस घटना के बाद से WWE ने होगन को बाहर निकाल दिया था और जुलाई 2015 से उनका कॉन्ट्रैक्ट और सभी रिकॉर्ड्स को रद्द कर दिए गए थे। वहीं पोल सर्वे में शॉन माइकल्स , अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, रुडी पाइपर, रैंडी सेवेज और गोल्डबर्ग जैसे WWE और NXT दिग्गज का नाम शामिल है जिनके लिए कंपनी ने फैंस से पूछा था। वहीं इस लिस्ट में हल्क होगन का नाम इस लिस्ट में दर्ज नहीं किया गया। इतना ही नहीं हल्क होगन को कंपनी के हर रिकॉर्ड से हटा दिया है साथ ही हॉल ऑफ फेम से हल्क को बाहर कर दिया है। कंपनी अब हल्क से दूरियां बनाने के लिए सभी जगह से उनके नाम को हटा रही है।
हल्क होगन ने हाल ही में दूसरी खुद की बीच शोप खोली थी, जो ऑर्लेंडो में है। इससे पहले भी होगन इस तरह का बिजनेस कर चुके है। होगन को फैंस स्पेशल इवेंट और पार्टिस में देख लेते है। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में WWE में पूर्व चैंपियन हल्क होगन की वापसी होगी या नहीं।