जॉन सीना की वापसी के बारे में सभी बातें कर रहे हैं। उन्होने इस रॉ में वापसी करके अपने फैंस को खुश किया। लेकिन फिर एजे स्टाइल्स ने अपनी टीम ल्यूक गैलोस और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर जॉन सीना की पिटाई कर दी। लोगों को ये समझ नहीं आया की ऐसे क्यों हुआ है पर कहा जा रहा है की विंस मैकमैहन इस लड़ाई से काफी खुश हैं। विंस चाहते हैं की ये फिउड काफी आगे जाए। विंस ये भी चाहते हैं की समरस्लैम में भी ये दोनों लड़ें। खबरों से पता चल रहा है की लोगों के बेहतरीन रिएक्शन के बाद विंस एजे से काफी खुश हैं। और आने वाले समय में विंस एजे को बड़े मौके भी दे सकते हैं। एक दूसरी थियरि ये भी कह रही है की एजे अपनी टीम क्लब के साथ आने वाले समय में काफी समय तक रहेंगे, अब सबसे ज़्यादा चर्चा इस बात की है की जॉन सीना का साथ देना कौन आएगा। कुछ के अनुसार अभी एजे और जॉन सीना की दुश्मनी अकेले ही आगे बढ़ेगी, लेकिन कुछ वैबसाइट के अनुसार जॉन सीना को एक ऐसी टीम से साथ मिलेगा जिसके बारे में अभी कोई सोच भी नहीं रहा है।