RXMuscle के अनुसार डैलान मैक्क्रावर ने 22 अगस्त को आखिरी सांसे ली, मैक्क्रावर WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक के बॉयफ्रैंड थे। इनकी मौक की खबर कुछ घंटों पहले सामने आई थी।
मैक्क्रावर एक जाने पहचाने बॉडीबिल्डर है। डैना ब्रूक ने इंस्टाग्राम पेज पर बॉयफ्रैंड के साथ तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद ये दुखद खबर सामने आई।
??Still got some time left to post #mcm --someone who Day in and day out is helping and giving so much to so many people !@dallasmccarver is one of the most genuine people I have ever met A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke) on
डैना ब्रूक का असल नाम एश्ले सैबेरा है और वो WWE की रिंग में 2013 से हिस्सा है। 28 साल के उनके बॉयफ्रैंक और बॉडीबिल्डर काफी चर्चित थे। उन्होंने WWE में शार्लेट के लिए काम किया था। IFBB प्रोफेशल के मुताबिक डैलान मैक्क्रावर के काम करने के तरीकों को काफी पसंद किया गया है। तकरीबन 6 फीट 1 इंच लंबे और 300 पाउंड के मैक्क्रावर ने साल 2011 में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि उनकी मौत के बाद अभी तक किसी भी प्रकार की डैना ब्रूक और उनके परिवार ने इस हादसे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वहीं TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्क्रानर की मौत देर रात खाए गए खाने का कुछ तुकड़ा गले में फंसने से हुई है। हालांकि खाने से पहले मैक्क्रावर ने ब्रूक से बात की थी, जबकि उनके दोस्त ने जब उन्हें बाद में चेक किया था तो वो अनकॉन्शियस थे। वहीं कुछ देर बाद हॉस्पिटल में बताया गया कि उनकी मौत हो गई है। अथॉरिटी के मुताबिक मौत का कारण चोकिंग है और किसी भी प्रकार का सेल्फ हार्म ये कोई और सबूत नहीं मिले है। मौत से पहले उन्हें लोकल जीम में देखा गया था। खैर, डैन ब्रूक के लिए ये सबसे मुश्किलों का पल है हम प्रार्थना करते है कि भगवान उन्हें हिम्मत दे और मैक्क्रावर की आत्मा को शांति दे।