रॉ का टीएलसी पीपीवी असुका के डेब्यू का गवाह बनेगा लेकिन इसके अलावा ये भी अफवाहें आ रही है कि यहां एक और बड़ी चीज होने जा रही है। जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने टीएलसी पीपीवी में द शील्ड को एक करने का प्लानिंग तैयार कर ली है। which is real great timing too. their first match as a team was against ryback & team hell no at TLC 2012. great call back for the return. — james mckenna (@chillhartman) September 24, 2017 wowwww, hearing that to kickstart some ticket sales - they’re planning to give TLC in a month a MAJOR card upgrade. its finally happeninggg. pic.twitter.com/FLE8CWqRM0 — james mckenna (@chillhartman) September 24, 2017 2012 सर्वाइवर सीरीज में शील्ड ने डेब्यू किया था। और इन्हीं की वजह से रायबैक को नुकसान उठा पड़ा था वो भी चैंपियनशिप मैच में। इस चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना और सीएम पंक भी थे। शील्ड के डेब्यू के बाद से काफी चीजें बदल गई। इनकी जोड़ी काफी प्रसिद्ध हो गई थी। साल 2014 में फिर ये तीनों अगल हो गए थे। इसके बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, और डीन एंब्रोज कंपनी में अकेले चलने लग गए थे। अफवाहों के अनुसार अब किसी बड़े इवेंट्स में WWE इन तीनों को एक कर सर्वाइवर सीरीज और रैसलमेनिया में इनका मैच कराने की सोच रही है। रॉ का अगला पीपीवी टीएलसी है। तो WWE के पास ऑप्शन है कि वो यहां पर इन तीनों को एक कर मैच करा सकता है। अगर शील्ड का रीयूनियन होता है तो ये WWE के लिए बड़ा मोमेंट हो जाएगा। लेकिन रैसलमेनिया में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को देखकर ये लगता है कि ये रीयूनियल सर्वाइवर सीरीज में होगा। और अगर शील्ड वापस आती है तो इसका सैगमेंट भी काफी लंबा होगा। खैर ये तो वक्त ही बताएगा की आगे क्या होगा?