Money in the Bank में हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग में शिंस्के नाकामुरा चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराने में नाकाम रहें। लेकिन इस हार के बाद अब WWE उनके लिए नया प्लान तैयार कर रहा हैं। नाकामुरा अब दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। मनी इन द बैंक से पहले हुई आखिरी स्मैकडाउन में नाकामुरा का मैच जैफ हार्डी के खिलाफ हुआ था। हालांकि इस मैच में नाकामुरा ने जैफ हार्डी को लो ब्लो दिया था। नाकामुका ने उस वक्त 10 गिनना शुरु किया था लेकिन अब शायद जैफ के खिलाफ को मैच की पिक्चर में आने वाले हैं। जैफ हार्डी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं लेकिन उन्हें इस साल के मनी इन द बैंक में बुक नहीं किया गया था। इसका मतलब है कि हार्डी नाकामुरा के हाथों हुई अपनी पिटाई को बेच रहे थे या क्रियेटिव टीम उन्हें इस महीने कुछ करने नहीं दे रही हैं। लेकिन अब यह बदलने वाला हैं। मनी इन द बैंक पीपीवी में स्टाइल्स के हाथों मिली हार नाकामुरा के करियर की लगातार चौथी WWE चैंपियनशिप हार थीं। इसका मतलब है कि इस स्टोरी को आगे बढ़ाने से बेहतर कंपनी अब इसका अंत करना पसंद कर रही है। रैसलिंग आॅब्जर्वर के डेव मेल्टजर के मुकाबित नाकामुरा समरस्लैम में जैफ हार्डी से भिड़ने वाले हैं। डेव मेल्टजर ने बताया कित "तुम्हें पता है कि तुम्हें क्या करना है, तुम बस उसे जैफ हार्डी के खिलाफ यूएस टाइटल के फिइड में डालों बस, ये अच्छा होगा " स्मैकडाउन लाइव के दो सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स को एक दुसरे से भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के दौरान नाकामुरा हार्डी के साथ अपने विवाद की शुरुआत कर सकते हैं। अब देखना होगा कि जैफ हार्डी और नाकामुरा का फिउड सिंगल्स में रहते है या फिर कोई और बड़ा सुपरस्टार इस फिउड को ट्रिपल थ्रेट बनाता है। लेखक - फिलिप मैरी , अनुवादक - संजय दत्ता