डीन एंब्रोज को पिछले साल के अंत में चोट लगी थी, उसके बाद से वो एक्शन से दूर चल रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को सर्जरी करानी पड़ी और WWE ने इस बात का एलान किया था कि उनकी वापसी में काफी समय लग सकता है। हालांकि अफवाहों की माने, तो वो उम्मीद से ज्यादा जल्दी वापसी कर सकते हैं। सर्जरी के बाद WWE ने कहा था कि एंब्रोज को लगभग 9 महीने के लिए एक्शऩ से दूर रहना पड़ सकता है, जिसका मतलब था कि वो रैसलमेनाया के साथ समरस्लैम को भी मिस सकते हैं। हालांकि अब वो उससे पहले ही वापसी कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी पिछले साल ऐसी ही चोट लगी थी और ऐसा माना जा रहा था कि वो काफी समय तक नजर नहीं आएंगे, लेकिन उन्होंने तीन महीनों में ही वापसी कर ली थी। डीन एंब्रोज के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है और WWE लुनेटिक फ्रिंज को रैसलमेनिया में वापस लाकर सबको हैरान कर सकती है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार डीन एंब्रोज को बर्मिंघम में देखा गया था, जहां उन्होंने पिछले साल अपनी सर्जरी कराई थी। हो सकता है कि वो सर्जरी के बाद रेगुलर चेकअप के लिए आए हो, लेकिन फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि लुनेटिक साल के सबसे बड़े इवेंट से पहले रिंग में वापसी कर लेंगे। बहुत से लोगों को यह लग रहा है कि वो सबको हैरान करते हुए वापसी कर सकते हैं। स्ट्रोमैन ने जल्द वापसी के लिए काफी मेहनत की होगी, इसी वजह से वो 6 महीने पहले ही रिंग में लौट पाए। इसके अलावा हो सकता है एंब्रोज ने भी उतनी ही मेहनत की हो, ताकि वो रैसलमेनिया का हिस्सा बन पाए। पहले इस बात की अफवाहें थी कि रैसलमेनिया में एंब्रोज का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होगा, लेकिन फिर रॉलिंस के प्रतिद्ंवदी के रूप में जेसन जॉर्डन को देखा जाने लगा। हालांकि अब वो भी चोट के कारण रैसलमेनिया से बाहर हो चुके हैं। इससे अब यह हो सकता है कि एंब्रोज वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस के साथ अपने प्रोग्राम को शुरू कर सकते हैं।