WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है, जबकि पीपीवी के लिए कई सारे सवाल भी सामने आ रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज जैसे जैसे पास आ रही है, वैसे वैसे पहेलियां बढ़ती जा रही है। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी से पहले एक पोस्टर सामने आया है, जिसको देखते हुए काफी हैरानी हो रही है क्योंकि इस पोस्टर में एक बड़े मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी को दिखाया गया है। हालांकि देखा जाए तो WWE पहले अपने पोस्टर के द्वारा इवेंट्स को प्रमोट नहीं करता है लेकिन इस बार के पोस्टर ने काफी कुछ खुलासा कर दिया है। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये सही पोस्टर है या सिर्फ फैंस के लिए तैयार किया है। कुछ वक्त पहले हमने आपको बताया था कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज में बतौर रेफरी वापसी कर सकते है। जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के मैच में सीना रेफरी की भूमिका निभा सकते है। सीना अभी फ्री एंजेट है और इस मैच के बाद जिंदर पर अटैक कर स्टोरीलाइन को बड़ा सकते हैं। 19 नवंबर को होने वाली पीपीवी के लिए फिलहाल ये प्लान पूरी तरह से तैयार नहीं है और ना ही ऑफिशियली इसकी जानकारी सामने आई है। वहीं इस पोस्टर में साफ दिख रहा है कि रोमन रेंस भी सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा होने वाले है। अगर रोमन रेंस की सेहत पूरी तरह से ठीक होगी तो वो पीपीवी का हिस्सा होंगे, फैंस को उम्मीद है कि रेंस की वापसी जल्द होगी। WWE का सर्वाइवर सीरीज काफी बड़ा इवेंट है। इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। अगर सीना मेन इवेंट में नजर आते है तो लगभग उनकी कहानी भी रैसलमेनिया के लिए साफ हो जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि जिंदर की हार का कारण सीना बन सकते हैं जिसके बाद सीना और जिंदर की स्टोरीलाइन रैसलमेनिया 34 तक जा सकती है और फैंस को रोमांचक स्टोरी देखने को मिल जाएगी।