केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच की फिउड स्मैकडाउन में आगे जारी रहने वाली है और इसका अंत हैल इन ए सेल पीपीवी में हो सकता है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह मैच मेन इवेंट होगा या नहीं, लेकिन पीपीवी में यह मैच स्टील केज के अंदर जरुर होगा। द डर्टी शीट्स ने इसके पहले खुलासा किया था कि समरस्लैम के मैच कार्ड में काफी बदलाव किए गए थे। आप नीचे डर्टी शीट के ब्रेकिंग न्यूज़ का यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।
केविन ओवंस फिलहाल यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ लॉन्ग टर्म फिउड में हैं। यह फिउड समरस्लैम में भी जारी रही थी जहां स्टाइल्स की जीत हुई थी और शेन मैकमैहन इस मैच के गेस्ट रेफरी थे। हमने आपको मई में बताया था कि दोनों रैसलर्स लॉन्ग टर्म फिउड में रहेंगे। ऐसा नज़र आ रहा है कि समरस्लैम के बाद स्टाइल्स के साथ फिउड समाप्त होने के बाद केविन ओवंस की शेन मैकमैहन के साथ फिउड होगी। WWE लम्बे समय से मैकमैहन और ओवंस के बीच तकरार दिखाने की कोशिश कर रही है। समरस्लैम में यह तकरार और भी बढ़ गई जब ओवंस ने स्टाइल्स पर अपना दांव मारकर कवर किया और स्पेशल गेस्ट रेफरी शेन मैकमैहन ने तीन भी गिन दिया, लेकिन बाद में शेन ने देखा कि स्टाइल्स का पैर रिंग पर था, वहीं कुछ ही देर बाद चैंपियन एजे स्टाइल्स ने ओवंस को कवर कर मैच को जीत लिया और बादशाहत को कामयाब रखा। इस विवादस्पद निर्णय से शेन और ओवंस के बीच की रिलेशनशिप काफी खराब हो गई और अब अक्टूबर में हैल इन ए सेल पीपीवी में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह देखना अच्छा है कि WWE अभी से अपने हैल इन ए सेल पीपीवी की तैयारी शुरू कर दी है और हम अब केविन ओवंस और शेन मैकमैहन की फिउड देखने के लिए उत्सुक हैं।