Great Balls Of Fires पीपीवी का संभावित मैच कार्ड सामने आया

Ankit

WWE रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के अभी तक कुछ 6 संभावित मैच सामने आए है। हालांकि अभी तक एक मैच की ऑफिशियली घोषणा हुई है। रॉ का ये पीपीवी 9 जुलाई को होने वाला है जिसमें ब्रॉक लैसनर अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नंबर वन कंटेंडर समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। WWE का आने वाला पीपीवी पहले बैड बल्ड के नाम से जाना था लेकिन उसको बदला गया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का पहले लोगो भी काफी अलग था लेकिन फैंस और आलोचनाओं के बाद इसको भी जल्द ही बदला गया है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर, डैलास, टैक्सस में 9 जुलाई को होने वाला है। इस इवेंट में सबसे ज्यादा निगाहें सिर्फ और सिर्फ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगी जिसमें ब्रॉक के सामने समोआ जो अपनी स्किल्स दिखाने वाले है। अफवाहें की एक्स्ट्रीम रूल्स के कुछ मैचों का इस इवेंट में रीमैच हो सकता है। फिलहाल अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मैच ही ऑफिशियली एलान किया गया है। चलिए एक नजर डालते है ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के संभावित मैच कार्ड पर- -1 ब्रॉक लैसनर Vs समोआ जो (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ऑफिशियली तय ) -2 शेमस-सिजेरो Vs द हार्डी बॉयज (रॉ टैग टीम मैच चैंपियनशिप ) -3 द मिज Vs डीन एम्ब्रोज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच ) -4 एलेक्सा ब्लिस Vs नाया जैक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच ) -5 सैथ रॉलिंस Vs ब्रे वायट -6 गोल्डस्ट Vs आर ट्रूथ अभी तक इन मैचों का अंदाजा लगाया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि 3 घंटे के इस शो में कुछ और भी मैच जुड़ सकते हैं साथ ही कुछ किक ऑफ मैच भी फैंस को देखने को मिल सकते है। अभी तक कंपनी ने तय नहीं किया है कि रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स का मैच किसके खिलाफ होने वाला है । रॉ के एपिसोड में भी रोमन का कोई फिउड नहीं है। वहीं संभावित मैच कार्ड में फिन बैलर के नाम को भी शामिल नहीं किया है। खैर, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का शो 9 जुलाई को होने वाला है उससे पहले फैंस को रॉ के एपिसोड में कुछ फिउड्स और इस इवेंट के लिए कुछ मैचों की जानकारी मिल जाएगी। देखना काफी रोमांचक होगा कि किस किस का नाम इस पीपीवी में जुड़ जाता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now