कल होने वाली Raw के एक संभावित मैच की घोषणा ?

WWE ने कल होने वाले रॉ के लिए कंपनी ने अभी किसी आधिकारिक मैच का एलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि शेमस और सिजेरो के बीच बैस्ट ऑफ 7 सीरीज के मैच का तीसरा मैच कल होने वाले शो में होगा। कल की रॉ कैनसस सिटी के स्प्रिंट सैंटर एरिना में होगी। रॉ का एपिसोड टैलीकास्ट होने से पहले WWE ने अपनी वेबसाइट पर रॉ का प्रीव्यू पोस्ट किया। उसका टाइटल दिखा गया था कि "चोटिल सिजेरो तीसरे मैच की तैयारी में"। उसमें बताया गया था कि शेमस शुरुआती 2 मैच जीतकर लीड ले चुके हैं। WWE ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में सिजेरो ने शेमस के खिलाफ जद्दोजहद की। सिजेरो को मैच के दौरान कुछ चोट भी लगी, जिसका फायदा उठाते हुए कैल्टिक वॉरियर ने स्विस सुपरमैन को क्लोवरलीफ में जकड़ लिया। शेमस पिछले 2 मैच जीतकर बैस्ट ऑफ 7 सीरीज के मैच में 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं"। "शेमस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने के हकदार बनने से सिर्फ 2 जीत दूर हैं। सिजेरो के हालात को देखते हुए लगता है कि वो कल के मैच के पूरी तरह फिट नहीं होंगे। क्या सिजेरो मैच में वापसी कर पाएंगे ?" वेबसाइट पर किए गए प्रीव्यू में पिछले हफ्ते रॉ के अंत के बारे में बात करी कि कैसे रोमन रेंस को ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस ने पैडीग्री देकर टाइटल की दौड़ से बाहर किया। ड्राफ्ट के बाद सिजेरो ने शेमस को लगातार 2 मैचों में हराया था। जिसके बाद इन दोनों की दुश्मनी शुरु हुई थी। 2 जीत के बाद सिजेरो ने यूएस चैंपियन रूसेव के खिलाफ चैंपियनशिप मैच की मांग की। 8 अगस्त को मिक फोली ने उन्हें मैच लडने का मौका दे दिया। मैच के दौरान शेमस की दखल की वजह से वो चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे। उसके बाद मिक फोली ने कहा था कि दोनों रैसलर एक दूसरे से मुकाबला कर अपनी बादशाहत साबित करें। अभी दोनों स्टार्स के बीच बैस्ट ऑफ 7 सीरीज के मैच का प्लान सामने आया था। इसे जीतने वाले को चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications