इस बार के बैटलग्राउंड में हमने देखा था की साशा बैंक्स की पार्टनर बनके बेली ने मेन रॉस्टर में अपना डेब्यू किया। उसके बाद से ही बेली को ना तो रॉ में देखा गया नाही स्मैकडाउन में उनकी एंट्री हुई। वैसे इस बात के कभी संकेत नहीं मिले थे की बेली को रॉ या स्मैकडाउन में लाया जा रहा है, इसलिए वो फिर से NXT में वापिस चली गई। लेकिन ट्विटर पर भी वो अभी की विमेन्स चैम्पियन साशा बैंक्स के साथ नोकझोंक में शामिल हैं। कुछ दिनों पहले उन्होने ट्वीट किया,"क्या आप सोचते हैं की साशा बैंक्स मेरी हीरो हैं?" इससे अंदाज़ा हो रहा है की WWE एक बड़ी दुश्मनी पर काम कर रही है। शायद इसी वजह से बेली को WWE से दूर रखा जा रहा है। WWE के एक सूत्र ने एक वैबसाइट से इस बात की पुष्टि की है की रैसलमेनिया में बेली और साशा बैंक्स के बीच टाइटल के लिए मैच हो सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की साशा बैंक्स कुछ ही दिनों में विलन बन सकती हैं, और रैसलमेनिया 33 में बेली फेस में बदल सकती हैं। और कुछ ही दिनों में WWE इस कहानी पर काम करती हुई दिख सकती है। रैसलमेनिया 33 ऑरलैंडो में 2 अप्रैल 2017 में होगी।