सीएम पंक WWE छोड़कर आगे बढ़ गए और ऑक्टागन में उत्तर गए जहां उन्हें जल्द ही UFC 203 में एक शर्मनाक हार मिल गयी लेकिन क्या अब उनकी अगली फाइट सामने ही है। सीएम पंक कभी भी अपनी जिंदगी की चुनौतियों से दूर नहीं भागे। उन्हें अपने जीवन के हर मोड़ पर प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और हर एक मुश्किल से वे डटकर सामना कर बाहर निकले हैं। प्रो रैसलिंग एक थका देने वाला खेल था लेकिन इस खेल के प्रति अपने गहरे जूनून से उन्होंने इस खेल में आग लगा दी थी। सीएम को उसी खेल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसको अपने पैशन से उसने रोमांचक बना दिया था। बैकस्टेज के कुछ मुद्दों ने भी पंक के लिए चीजों को और निराशाजनक बना दिया था। इन कारणों की वजह से, सीएम पंक 2014 रॉयल रंबल के बाद WWE से बाहर चले गए और उसके बाद उन्हें अभी तक यहां नहीं देखा गया।सीएम पंक ने अपना एमएमए डेब्यू UFC 203 में बेहद धूमधाम से किया लेकिन वे मिकी गॉल के सामने अपने पहले ही राउंड में दो मिनट और चौदह सेकंड से ज्यादा नहीं टिके रह पाए। पंक की आखिरी एमएमए फाइट को लगभग एक साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान वे रियलिटी टेलीविजन पर नजर आये, उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग की और साथ ही अपनी (एजे ली की) ऑटोबायोग्राफी को प्रोमोट करते समय अपनी वाइफ एजे ली की मदद की। लेकिन अब तक उन्होंने वापस पिंजरे में कदम नहीं रखा है। यह सब शायद बहुत जल्द ही बदलने वाला है क्योंकि कोच ड्यूक रौफस ने हाल ही में सीएम पंक की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है कि वह (पंक) इस समय ट्रेनिंग में लगे हैं और एक फाइट के तय होने का इंतजार कर रहे हैं। Great #laborday training today with the #roufusport Fight Team. We are pleased to welcome #UFC Lightweight #lebanese #canadian #johnmakdessi and always a pleasure having #cmpunk both of them are awaiting fight confirmations. #mma #usa #america #american #lebanon #canada #worldwide #Repost @johnmakdessi (@get_repost) ・・・ Honoured to have trained along side @CMPunk #bestintheworld today's practice session under legendary coach @dukeroufus #dukeroufusport Osu. A post shared by Duke Roufus (@dukeroufus) on Sep 4, 2017 at 5:10pm PDT इस पोस्ट में यह साफ़ नहीं किया गया है कि सीएम पंक कहां फाइट करेंगे। इसमें सिर्फ इतना ही कहा गया है कि वे अगली फाइट के तय होने का इन्तजार कर रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी पिछली फाइट के परिणाम को देखते हुए शायद UFC इस बार उनका वैसा और उतना प्रमोशन न करे लेकिन UFC चाहती हैं कि वे उनके लिए फाइट करें। बेलाटोर शायद पंक के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां तक कि भले ही उन्हें पे पर व्यू में एक बड़े पैमाने पर नहीं उतरा जाये, लेकिन अगर UFC पंक को टीवी पर रखता है तो निश्चित रूप से लोग टीवी खोलेंगे और उन्हें देखेंगे। उम्मीद करते हैं कि अगली बार जब वे ऑक्टागन में उतरेंगे, वे कुछ बेहतर करके दिखाएंगे। आख़िरकार एक और बड़ी हार एमएमए की दुनिया में उनकी इज़्ज़त पर बड़ी चोट कर देगी। लेखक - एल आरोन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव