साल का दूसरा सबसे बड़ा पे पर व्यू होता है समरस्लैम, WWE इस इवैंट को सफल करने में काफी दिनों से मेहनत कर रही है। जॉन सीना की वापसी हो गई है, और कहा जा रहा है की उनका समरस्लैम विरोधी भी तय कर दिया गया है। अभी जॉन सीना की एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी चल रही है, इस बार की रॉ में एजे स्टाइल्स के साथ कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस ने भी जॉन सीना की पिटाई कर दी। उसके बाद वहाँ जॉन सीना को बचाने एंजो और कैस आ गए, इन लोगों ने जॉन सीना को बचाया और एक बड़ा मैच तैयार हो गया है। जी हाँ, बैटलग्राउंड में जॉन सीना के साथ एंजों और कैस द क्लब से लड़ेंगे। अभी इस बात का पता नहीं चला है की जॉन सीना और एंजों, कैस की दोस्ती कब तक चलेगी, पर ऐसा कहा जा रहा है की जॉन सीना और एजे स्टाइल्स इस लड़ाई से अलग हो जाएंगे। सीना और स्टाइल्स आने वाली समरस्लैम को आपस में लड़ सकते हैं। अभी तक WWE ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, पर इस मैच के होने की काफी संभावना हैं।