WWE में इस वक़्त सभी बड़े स्टार्स की वापसी हो रही है, और इन्ही स्टार्स में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का नाम अहम है। गोल्डबर्ग ने 12 सालों वापसी करके बता दिया की यहाँ कुछ भी हो सकता है। जिन लोगों ने कभी गोल्डबर्ग को लड़ते नहीं देखा था, वो हमेशा सोचते थे की कब गोल्डबर्ग वापसी करेंगे, और WWE में किसी बड़े मैच में शामिल होंगे। WWE ने उन सभी फैंस की डिमांड पूरी कर दी है। दूसरी ओर रैसलमेनिया 32 के बाद से ही सब सोच रहे थे की कब अंडरटेकर फिर से रिंग में दिखाई देंगे। कुछ लोगों का कहना था की उन्होने रैसलमेनिया में अपना आखरी मैच खेल लिया है। लेकिन कुछ दिनों पहले WWE ने इस बात की जानकारी दी की टेकर फिर से रिंग में दिखाई देंगे। पता चला की टेकर 14 नवंबर को होने वाली स्मैकडाउन में वापसी कर रहे हैं। ये स्मैकडाउन का 900वां एपिसोड है। अभी तक इस बात का पता नहीं चला था की टेकर इस वापसी में क्या करेंगे, और वो किस कहानी में होंगे। लेकिन अब लगभग इस बात की पुष्टि होती दिख रही है की टेकर वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में दिखाई देंगे। पता चल रहा है की टेकर का यहाँ रैंडी से मैच हो सकता है। आपने कुछ दिनों पहले नोटिस किया होगा की रैंडी ने वायट फ़ैमिली से हाथ मिला लिया था। कहा जा रहा है की उस कहानी की वजह अंडरटेकर की वापसी ही थी। ये भी कहा जा रहा है की WWE इस स्मैकडाउन को यादगार बनाना चाहती है, और इसके लिए जॉन सीना की अनुपस्थिति में रैंडी ऑर्टन और द फ़ीनम से अच्छी कहानी शायद ही किसी की नज़र में होगी।