Wrestling Observer Newsletter की रिपोर्ट को सच माने, तो हो सकता है कि बैटलग्राउंड पीपीवी में या तो NXT से सैनिटी अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर सकती है या फिर ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन एक बार फिर साथ आकर ब्रीजांगो को चैलेंज कर सकते हैं। इस रविवार स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड आएगा और अफवाहों के अनुसार रविवार को होने वाले शो में 8 मैच देखने को मिल सकते हैं और उसमें से एक मैच होगा ब्रीजांगो का, लेकिन उनका मैच किसके साथ होगा इस बात का अंदाजा किसी को भी नही है। इस मैच की मदद से कंपनी फैशन पुलिस स्टारीलाइन को अंत भी कर सकती है, क्योंति इस समय यह दोनों ही इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके ऑफिस को नुकसान कौन पहुंचा रहा है। रैसलमेनिया 33 के बाद से जैसे ही उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए मौका दिया गया, उसके बाद से ही ब्रीजांगो की टीम स्मैकडाउन लाइव की सबसे एंटरटेनिंग पार्ट बन गए। यह दोनों बैकस्टेज कई सेगमेंट का हिस्सा रहे हैं, जिसका नाम उन्होंने फैशन फाइल्स रखा था, जिसमें टायलर ब्रीज किसी न किसी मुश्किल ही फंसे रहते थे। द फैशन पुलिस ने कुछ हफ़्तों पहले द एसेंशन को कल्प्रेट माना, लेकिन उसके बाद भी उनकी खोज जारी रही। इस हफ्ते हुई स्मैकडाउन लाइन में टायलर ब्रीज और फानडागो को एक पैकेट मिला, जिसमें कई टॉय थे और उसमें एक चीज लिखी थी 'बैटलग्राउंड'। यानी कि इस कहानी का अंत इस रविवार हो जाएगा।
उसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे थे कि उनके प्रतिद्वंदी कौन होगा? पिछले कुछ समय से अमेरिकन एल्फा, वौंडविलंस और स्लेटर-राइनो की जोड़ी के जाने से स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिविजन में ज्यादा गहराई नहीं रह गई है। इसी वजह से उनके प्रतिद्वंदी के लिए कंपनी के पास ज्यादा विकल्प नहीं है। डेव मेल्टजर की रिपोर्ट को सच माने तो, ऐसा इसलिए भी संभव है, क्योंकि फैंस की दिलचस्पी ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में बनाए रखने के लिए कंपनी इतना बड़ा फैसला ले सकती है। इस बात का पता लगाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि जो भी होगा इस रविवार बैटलग्राउंड पीपीवी में सबके सामने आ ही जाएगा। बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट में जिंदर महल WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।