WWE ने कुछ महीनों पहले जब एजे स्टाइल्स की रॉयल रम्बल में एंट्री कराई थी तब से लोग चाह रहे थे की एजे और जॉन सीना की दुश्मनी आगे बधाई जाए, जब जॉन सीना ने वापसी की तब WWE ने ये फिउड तैयार की। पहले तो इस लड़ाई में द क्लब कभी भी आ जाते थे लेकिन ब्रैंड स्पिलट होने के बाद अब ये होने की संभावना कम ही है की समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के मैच कोई आएगा। सब सोच रहे हैं की इस मैच में कौन जीतेगा? इसका जवाब शायद जॉन सीना फैंस को अच्छा नहीं लगेगा, कहा जा रहा है की समरस्लैम में एजे स्टाइल्स ही विजेता बनकर उभरेंगे। इसकी वजह ही जॉन सीना का समरस्लैम के बाद WWE में नहीं दिखाई देना। आपको बता दें की समरस्लैम के बाद जॉन सीना अपने शो अमेरिकन ग्रिट सीज़न 2 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। और समरस्लैम के बाद एजे स्टाइल्स और भी बड़े हील में बदल जाएंगे, इसी वजह से ये अनुमानित है की जॉन सीना इस बड़े दिन एजे से हार जाएंगे। वैसे अभी तो सब बोल रहे हैं की क्लब यहाँ बीच में नहीं आएगा, लेकिन समरस्लैम वाले दिन लोगों को चौंकाने के लिए WWE कोई भी कदम उठा सकती है।