द रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के नवीनतम संस्करण के दौरान प्रो रैसलिंग विशेषज्ञ डेव मेल्टजर ने वर्तमान WWE स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर की आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा की। नवंबर 2017 में फ्लेयर ने स्मैकडाउन लाइव पर “द क्वीन ऑफ़ ब्लैक हार्ट्स” नटालिया को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया था। स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल को जीतने के बाद से शार्लेट का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और वह नटालिया के खिलाफ महज एक बार लंबरजैक मैच में अपने बेल्ट को बचाने में सफल रहीं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के नवीनतम संस्करण के दौरान मेल्टजर ने रैसलमेनिया 34 से पहले शार्लेट फ्लेयर की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रैसलमेनिया के दौरान द रायट स्क्वॉड के साथ फ्लेयर फिउड में शामिल होंगी। रैसलमेनिया 34 से पहले स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को WWE मैनेजमेंट थोड़ा वक्त देना चाहता है। मेल्टजर ने यह भी बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों में शार्लेट का मुकाबला रूबी रायट और साराह लोगन से होगा। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड पर द रायट स्क्वॉडकी मेम्बर लिव मॉर्गन को शार्लेट वन ऑन वन मैच में हराने में सफल रहीं। इसके बाद यह साफ हो गया है कि रूबी रायट फैक्शन के खिलाफ फ्लेयर का फिउड शुरू होगा। हालांकि खबरें यह भी चल रहीं है कि हाल ही में WWE में शामिल होने वाली रोंडा राउजी के खिलाफ न्यू ऑरलींस में रैसलमेनिया 34 के दौरान फ्लेयर अपनी स्मैकडाउन लाइव विमेंस टाइटल का बचाव करते दिखाई दे सकती हैं। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: तनिष्क