साल 2018 का छठां महीना चल रहा है लेकिन डीन एम्ब्रोज़ ने इस साल एक भी मैच नहीं लड़ है। द लुनाटिक फ्रिंज चोट की वजह से काफी लंबे समय से बाहर चल रहा है। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि डीन एम्ब्रोज़ की WWE में वापसी काफी धमाकेदार होने वाली है। Bodyslam.net के ब्रैड शैपर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, डीन एम्ब्रोज़ की WWE में वापसी एक हील के रूप में हो सकती है और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। समरस्लैम में रोमन रेंस या सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन बने, तो उनकी टक्कर आगे डीन एम्ब्रोज़ के साथ हो सकती है। हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ ने अपने बाल कटवा लिए थे और वो एक नए लुक में नजर आए थे। मतलब डीन एम्ब्रोज़ की वापसी रैसलिंग फैंस के लिए किसी जैकपॉट की तरह होगी। फैंस को नए अंदाज में डीन की वापसी देखने को मिलेगी। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ वापसी के बाद अच्छा मौका डिजर्व करते हैं और WWE उन्हें यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में डालेगी तो इससे टाइटल को ऊपर लाने में काफी मदद होगी। आपको बता दें कि दिसंबर में हुई रॉ के दौरान डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो, समोआ जो के साथ हो रहा था। मैच के बीच में सैथ रॉलिंस ने रिंग के अंदर से विरोधियों पर सुसाइड डाइव लगाई। वहां डीन एम्ब्रोज़ भी मौजूद थे जोकि डाइव की चपेट में आ गए और कंधे के बल फ्लोर पर जा गिरे। गिरने के बाद डीन दर्द में दिखे और बैरीकेड के पास जाकर बैठ गए। रैफरी डीन एम्ब्रोज़ को चैक करने लगे। चोट की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को रैसलमेनिया भी मिस करना पड़ा था। रोमन रेंस ने थोड़े समय पहले कहा था कि एम्ब्रोज़ वापसी करने के लिए पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं।