रूसेव के लिए हैल इन ए सैल के लिए प्लान सामने आया

द बुल्गेरियन ब्रूट ने अपनी बीवी लाना के साथ मिलकर WWE यूनिवर्स को काफी एंटरटेन किया और उन्हें इससे काफी सफलता भी मिली। हालांकि अब इन दोनों को अलग कर दिया गया है, तो रूसेव को अपने दम पर ही खुद का नाम कमाना होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के मुकाबिक WWE ने रूसेव के लिए आखिरकार कुछ सोच रखा है। रूसेव ने जब चोट के बाद वापसी के के संदेश दिए थे, तो उनका मत साफ था कि वो एक ही शर्त पर वापस आएंगे अगर उन्हें टाइटल के लिए मौका दिया गया। उन्होंने इसके लिए शेन मैकमैहन को धमकाया भी, लेकिन उसका किसी के ऊपर भी कोई असर नहीं पड़ा। जब यह कहानी चल रही थी, तो WWE ने कंपनी के सबसे बड़ा प्राइज को जिंदर महल के पास रखने का मन बनाया हुआ था। इसके बाद यह अफवाह भी सामने आई थी कि रूसेव अपनी मांग पूरी न होने के कारण शेन मैकमैहन के साथ फिउड में आ सकते हैं, लेकिन केविन ओवंस के कारण इसको आगे नहीं बढ़ाया जा सका। रूसेव वापस आए, लेकिन उन्हें सिर्फ हार और हार ही मिल रही है। वो बैटलग्राउंड पीपीवी में जॉन सीना के खिलाफ फ्लैग मैच को जीतने में नाकाम रहे, इसके बाद वो समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार गए । ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मिली हार के बाद भी रूसेव रुके नहीं है। समरस्लैम में जो भी हुआ उसके बाद इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि यह दोनों एक बाद फिर आमने सामने आएंगे। हालांकि रूसेव ने हाल में दिए प्रोमो में रूसेव ने अपनी टोन को बदलते हुए ऑर्टन का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कह दिया कि वो लैजेंड के पीछे आ रहे हैं। रैंडी को एक समय में लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता था, जिसके बाद वो समय के साथ खुद एक लैजेंड बन गए। रैसलिंग न्यूज ऑब्जर्वर के मुताबिक WWE पहला हैल इन ए सैल में इन दोनों का मैच कराने का मन बना रही थी। हैल इन ए सैल में अभी काफी समय बाकी है और कंपनी इस मैच को आराम से बुक कर सकती है और इस बार इस मैच को बेहतर ढंग से आगे ले जाने की मांग उठ रही है।