काफी टाइम से ये समझा जा रहा था कि WWE के डेडमैन अंडरटेकर अब रिंग में नहीं दिखाई देंगे। लेकिन इस सुपरस्टार के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अंडरटेकर 15 नवंबर (भारतीय समयानुसार 16 नवंबर) को स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे। यह स्मैकडाउन लाइव का 900 वां एपिसोड होगा। वैसे अंडरटेकर अप्रैल 2016 से ही रिंग में नजर नहीं आए है। रेसलमेनिया-32 में शेन मैकमैहन के साथ मैच जीतने के बाद से ही अंडरटेकर गायब हो गए थे। जिसके बाद काफी अफवाहें सामने आई थी और कहा ये भी जा रहा था कि अंडरटेकर की अब उम्र हो गई है, उनकी वापसी अब मुश्किल है। लेकिन सब अफवाहों को दरकिनार कर अंडरटेकर एक बार फिर ऱिंग में उतर कर अपना जौहर दिखाएंगे। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव में आकर अपने रिटायरमेंट की बात भी कह सकते है। हालांकि अभी तक ये किसी को भी नहीं पता कि डेडमैन अंडरटेकर रिंग में आकर क्या घोषणा करेंगे और किसी को ये भी नहीं पता कि अगर वो फाइट करते है तो उनका सामना किस रेसलर से होगा। क्योंकि इस साल रेसलमेनिया में उनका सामना जॉन सीना से होना था और कहा ये जा रहा था कि ये उनके कैरियर का आखिरी मैच होगा। लेकिन जॉन सीना चोटिल हो गए और ये मैच नहीं हो सका। रैसलमेनिया 33 अंडरटेकर के करियर का आखिरी रैसलमेनिया साबित हो सकता है। अटकलें लगाई जा रही है कि उनकी आखिरी मैच जॉन सीना के साथ होगा। लेकिन अफवाहें सामने आई हैं कि रैंडी ऑर्टन और अंडरटेकर के मैच के बारे में विचार किया जा रहा है, क्योंकि रैंडी ऑर्टन को रिंग में काफी सुरक्षित रैसलर माना जाता है। ऐसे में WWE उम्रदराज़ अंडरटेकर को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहती। पिछले हफ्ते केन ने एलान किया था कि वो अपने भाई के अलावा किसी और शख्स पर भरोसा नहीं कर सकते। ऐसे में उम्मीद है कि अंडरटेकर स्मैकडाउन में आकर वायट फैमिली के खिलाफ अपने भाई को बचाएंगे। ऐसे में कल होने वाले स्मैकडाउन में फैंस को ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन देखने को मिल सकते हैं।