शार्लेट को इस बार की रॉ से पहले विमेन्स चैम्पियन बने लगभग एक साल हो गया था, और इसी वजह से वो लोगों की निंदा का शिकार हो रही थी। लोग उन्हे चाहे नफरत करें या प्यार पर उन्हे लोगों से रिएक्शन लेना आता है। साशा बैंक्स को रॉ में इस बार WWE ने चैम्पियन बना ही दिया, और इससे वो लोग काफी खुश हैं जो शिकायत कर रहे थे की WWE ने साशा को कभी भी ज़्यादा मौके नहीं दिए हैं। वैसे रिक फ्लेयर का शार्लेट का पिता होना भी एक वजह थी की वो काफी समय तक चैम्पियन रही, ख़ैर वो चैम्पियन थी, और अब साशा चैम्पियन हैं। लेकिन WWE ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? WWE के पुराने पत्रकार डेव मैल्टज़र ने बताया है की शार्लेट ने WWE से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी, और इसी वजह से शायद उन्हे चैंपियनशिप से हटा दिया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चला है की शार्लेट को छुट्टी मिली हैं या नहीं, पर इतना तो साल है की अगर वो मैच हारी हैं तो निश्चित ही वो कुछ समय के लिए WWE में नहीं दिखने वाली हैं।