रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने अपने हाल ही के पोडकास्ट में कहा कि समरस्लैम के बाद हुई रॉ में मिज काफी नाराज दिखे थे। रॉ के एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन अपने प्रोमो के वक्त काफी गुस्से में दिख रहे थे।
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के साथ बो डैलास और कर्टिस एक्सेल ने समरस्लैम 2017 में हार्डी बॉयज और जेसन जॉर्डन के खिलाफ समरस्लैम में मैच खेला। समरस्लैम में ये किक ऑफ मैच हुआ था, वहीं पीपीवी के मैच कार्ड का ये पहला मुकाबला था। इस भिड़ंत में काफी सारी सीट्स खाली दिखी। हालांकि इस मैच खाली सीट्स इस लिए थी क्योंकि मैच से पहले बार्कलेज सेंटर के दरवाजे नहीं खुले थे, वहीं मैच के वक्त गेट्स ओपन हुए। वहीं देरी के कारण फैंस अपनी सीट्स तलाशते रहे। खबरों के मुताबिक द मिल समरस्लैम को लेकर ज्यादा खुश नहीं थी जिसका गुस्सा रॉ के शूट पर भी दिखा। द मिज ने रोमन और जॉन सीना के प्रोमो में दखल दिया वहीं इससे पहले हफ्ते के प्रोमो में भी मिज काफी गुस्से में थे। द मिज को समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए कोई मैच नहीं दिया गया था जिसके लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को दोषी ठहराया। हालांकि पीपीवी में द मिज को मैच क्यों नहीं दिया गया इसकी वजह सामने अभी तक नहीं आई है। खैर, द मिज ने समोआ जो के साथ टीम बनाकर रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि रोमन रेंस और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने जीत हासिल की। फिलहाल द मिज के लिए क्या प्लान बनाया गया है अभी तक ये तय नहीं किया है उम्मीद है कि जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।