Cody Rhodes के WWE रिंग में दोबारा वापसी ना करने की संभावित वजह का खुलासा दिग्गज ने किया

WWE रिंग में कोडी रोड्स की वापसी कब होगी?
WWE रिंग में कोडी रोड्स की वापसी कब होगी?

कुछ दिन पहले कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने AEW को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से लगातार उनके WWE में दोबारा आने की अफवाहें सामने आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उनकी एंट्री WWE में हो जाएगी। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने कोडी रोड्स को लेकर अब बड़ा बयान दिया है। विंस रूसो ने कहा कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के लिए टिकट सेल के ऊपर कोडी रोड्स की वापसी निर्भर करेगी।

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने कोडी रोड्स को लेकर दिया बड़ा बयान

WrestleMania 38 में कोडी रोड्स का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता है। WWE ने भी इस मैच के संकेत दे दिए। हालांकि अभी तक कोडी रोड्स की एंट्री नहीं हुई। WWE में कोडी रोड्स का पहला रन अच्छा रहा था। मिड कार्ड में उन्हें अच्छी सफलता मिली। हालांकि AEW में जाने के बाद उन्होंने बहुत सफलता अर्जित की। अब वो रेसलिंग बिजनेस के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE में अगर वो आएंगे तो कंपनी को बहुत फायदा होगा। ये बात खुद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी जानते हैं।

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए विंस रूसो ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

अगर WrestleMania के टिकट सेल्स में इजाफा नहीं होगा तब रेड ब्रांड में कोडी रोड्स वापसी करेंगे। अगर टिकट बिक जाएंगे तो फिर कोडी रोड्स की वापसी में देरी हो सकती है। WWE कोडी रोड्स को बाद के लिए सरप्राइज के रूप में अभी होल्ड कर सकता है।

youtube-cover

वैसे कुछ हद तक कोडी रोड्स ने बहुत सही बात कही है। शायद WWE का प्लान भी कुछ इस तरह का ही होगा। 2 और 3 अप्रैल को WrestleMania का आयोजन होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो कोडी रोड्स की अभी तक एंट्री हो जानी चाहिए थी। इस हफ्ते सभी ने सोचा था कि रेड ब्रांड में कोडी रोड्स की एंट्री होगी और सैथ रॉलिंस के साथ उनका मैच बिल्ड होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फाइटफुल सलेक्ट ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स का मैैच इस बात पक्का होगा।

Quick Links