WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक डेनियल ब्रायन इस साल होने वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं होंगे। डेनियल ब्रायन को इस मुकाबले में क्वलीफाई करने के मौके मिले थे लेकिन वह इसमें जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। वहीं रैसलिंग जानकर डेव मेल्टजर का मानना है कि डेनियल ने क्वालिफाई इसलिए नहीं किया क्योंकि यह मैच उनके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि तीन हफ्ते पहले मनी इन द बैंक क्वालीफाई मुकाबले में रूसेव ने ब्रायन को हरा दिया। इसके बाद ब्रायन ने जैफ हार्डी को हराकर समोआ जो के साथ मैच सेटअप किया। हालांकि समोआ जो ने इस हफ्ते डेनियल ब्रायन और बिग कैस के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। ब्रायन को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शामिल होना पड़ा था जहां समोआ जो ने उन्हें लॉक कर दिया था, लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद भी बिग कैस ने डेनियल पर हमला जारी रखा। साल 2011 में डेनियल ब्रायन ने मनी इन द बैंक लैडर मुकाबला जीता था अगर इस साल भी वह इसे जीतते तो इसमें कोई हैरानी नहीं होती लेकिन यह साल उनका नहीं है। रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर का मानना है कि डेनियल ब्रायन के मनी इन द बैंक मुकाबले में क्वालीफाई ना करने का कारण उनकी चोट भी है क्योंकि लैडर मुकाबले में उनकी गर्दन की चोट फिर से उभर के आ सकती थी और शायद ये उनके लिए अच्छी बात नहीं होती। डेनियल ब्रायन ने हाल ही में 2 साल बाद WWE में वापसी की और WWE उन्हें लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहती, इसलिए ब्रायन को खतरनाक मैचों से दूर रखा जा रहा है। डेनियल ब्रायन अब बिग कैस के साथ अपनी दुशमनी को आगे लेकर जा सकते हैं। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव