इस हफ्ते रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के शो में डेव मैल्टजर ने सर्वाइवर सीरीज में रॉ टीम के फाइनल स्पॉट के बारे में बात की। पहले ये प्लान था कि डान और मिक्की जेम्स के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में बेली जीत जाएं।लेकिन पेज की वापसी के बाद इस आइडिया को बदला दिया गया था। PWInsider के माइक जॉनसन के अनुसार ये आइडिया इसलिए फेल हो गया क्योंकि इंस्टाग्राम पर पेज ने एलिसा फॉक्स के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। जिसके बाद WWE को इस प्लान को बदलना पड़ा। #mygirl ?‍♀️✨ #crazytrain A post shared by thefoxxyone (@thefoxxyone) on Nov 12, 2017 at 7:37pm PST WWE में अंतिम बार पेज 27 जून 2016 को नजर आई थी। यहां पर साशा बैंक्स के साथ टीम बनाकर उन्होंने शार्लेट फ्लेयर और डाना ब्रूक को हराया था। इसके बाद वो गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गई। उनकी सर्जरी भी हुई। WWE सर्वाइवर सीरीज में रॉ की तरफ से पेज की सरप्राइज एंट्री करवाना चाहता था। लेकिन पेज मंडे नाइट के आउट साइड में पहले से मौजूद थी। एरीना के पास ही वो देखी गई थी। माइक जॉनसन ने जो सूचना दी है कि इस वजह से मैनेजमेंट खुश नहीं है। और उन्होंने जो ऑरिजिनल प्लान था वो कायम रख कर टीम रॉ में बेली को शामिल किया। कुछ ही दिनों बाद अब सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। उम्मीद है कि पेज का यहां पर डेब्यू हो सकता है। वो मैच के बीच में आ सकती है।