Greatest Royal Rumble में रोमन रेंस की हार का संभावित कारण सामने आया

Ankit

ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल की उलटी गिनती शुरु हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा निगाहें रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर है। ये मैच एक स्टील केज मुकाबला होने वाला है लेकिन इस महा मुकाबले से पहले रेंस की हार पर रैसलिंग जानकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने हराया था जिसके बाद उन्होंने रॉ में प्रोमो करते हुए लैसनर ने फिर से मैच मांगा था। आपको बता दे कि रैसलमेनिया 31 पर लैसनर और रेंस लड़ चुके हैं लेकिन उस वक्त भी रेंस को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद रैसलमेनिया 34 में ये मुकाबला तय किया जिसमें पिछले एक साल से रेंस की जीत का दावा किया जा रहा था हालांकि ग्रैंड स्टेज की रात रेंस की हार ने सभी को चौंका दिया था। " मैं कई दिनों से रोमन रेंस को लेकर उलझन में हूं, कि क्या रेंस ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जीत पाएंगे या फिर लैसनर अपने खिताब को डिफेंड कर लेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि ये शो शुक्रवार को होने वाला है तो लोग काफी कम इसे देखेंगे ऐसा मुझे अभी लग रहा है। मेरा मतलब है कि लोग अपने काम में व्यस्त होंगे और शुक्रवार को पांच घंटे के इस शो को फैंस ज्यादा पंसद नहीं करेंगे। मेरे ख्यास से जिस पल का इंतजार इतने वक्त से किया जा रहा है उसको ऐसे सबके सामने लाना ठीक नहीं होगा। मेरे ख्याल से इस मंच पर रेंस को जिताना सही नहीं होगा। " अल्वारेज ने अपनी प्रतिक्रिया ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल से पहले दे दी है लेकिन अभी से रोमन रेंस को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खैर, अब देखना होगा कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस इतिहास रचते हैं या फिर रैसलमेनिया 34 की तरह फिर से बड़ा उलटफेर 27 अफ्रैल को सउदी अरब में देखने को मिलता है।