WWE स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सेल कई सारे विवादों के साथ खत्म हुआ। मेन इवेंट में सैमी जेन अपने दुश्मन केविन ओवंस को बचा लिया शेन मैकमैहन 20 फीट ऊपर से कुदने जा रहे थे। सैमी पहले ओवंस के दुश्मन थे लेकिन अब दोस्त बनते हुए दिख रहे हैं। इस पूरे प्लान को देखते हुए केज साइड सीट्स के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स टीम बनाएंगे और केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ मैच में हिस्सा ले सकते हैं। केविन ओवंस और सैमी जेन पहले काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। केविन ओवंस को पहले मेन रोस्टर में डाला गया जिसके बाद सैमी ने भी कदम रखा। दोनों के बीच मेन रोस्टर में भी जबरदस्त मैच देखने को मिला। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन हैल इन ए सेल में रखा गया, शेन मैकमैहन इस मैच को जीतने के लिए तैयार थे और वो केज के ऊपर से कुदने जा रहे थे की सैमी जेन वहां पहुंच गए और केविन को हटा दिया और शेन सीधा टेबल पर कुद गए। उसके बाद सैमी जेन ने केविन को शेन के ऊपर रख दिया और पिन करके मैच को जिताया। हालांकि अभी तक सही कारण सामने नहीं आया है कि आखिरी किस वजह से सैमी जेन ने केविन ओवंस की मदद की लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि ये सब सिर्फ सर्वाइवर सीरीज के लिए किया जा रहा है। बताया यहीं जा रहा है कि सैमी और ओवंस बनाम शेन और एजे स्टाइल्स का मैच रखा जाएगा। इस मैच में सैमी को भी फेस की जगह हील में टर्न किया जाएगा। वहीं सैमी को कम मिल रहे स्मैकडाउन में मौके भी इस स्टोरीलाइन का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल, इस पूरी स्टोरीलाइन पर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है लेकिन एजे स्टाइल्स ने टॉकिंग स्मैक में कहा कि वो सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ शेन की मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
If @shanemcmahon needs help fighting off @SamiZayn and @FightOwensFight, he might have an ally in @AJStylesOrg... #TalkingSmack #HIAC pic.twitter.com/1WgdhUMV8a
— WWE (@WWE) October 9, 2017
खैर, अब सभी को उम्मीद है कि सैमी जेन आने वाली स्मैकडाउन लाइव केविन ओवंस की मदद करने पर बड़ा खुलासा करेंगे। अब देखना होगा कि आखिर क्यों सैमी ने इतना बड़ा कदम उठाया है।